MP के किसान होंगे हाईटेक, सरकार देने जा रही है रुपे कार्ड, समिति से ही निकाल सकेंगे पैसे

MP के किसान होंगे हाईटेक, सरकार देने जा रही है रुपे कार्ड, समिति से ही निकाल सकेंगे पैसे
मध्य प्रदेश के किसानों को रुपे कार्ड मिलेगा. चुनावी साल में शिवराज सरकार किसानों को खुश करने में जुटी हुई है. ऐसे में मार्च 2023 से किसानों को रुपे कार्ड बांटे जायेंगे.
भोपाल। मध्य प्रदेश के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के बाद अब राज्य सरकार रुपे कार्ड देने की तैयारी कर रही है. यह कार्ड सीसीसी से तो अलग होगा, लेकिन इस कार्ड की मदद से किसान न सिर्फ जिला सहकारी बैंक, बल्कि दूसरे सभी बैंकों से पैसे निकाल सकेगा. इसके अलावा इस कार्ड की मदद से प्रदेश में संचालित सभी साढ़े 4 हजार सहकारी समितियों पर ऑनलाइन भुगतान कर खाद-बीज का भुगतान भी किया जा सकेगा.
मार्च से शुरू होगा कार्ड का वितरण: राज्य सहकारी बैंक के अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश में किसानों को अगले मार्च माह से रुपे कार्ड का वितरण शुरू किया जाएगा. दरअसल, विभाग ने शुरूआत में प्रयोग के तौर पर चुनिंदा सहकारी बैंकों में माइक्रो एटीएम लगाए थे, जिसके बेहतर संचालन को देखते हुए अब मध्य प्रदेश के सभी जिला सहकारी बैंकों के अंतर्गत आने वाली सहकारी समितियों में माइक्रो एटीएम मशीन दी जा रही है. इसके तहत किसानों को रुपे कार्ड का वितरण किया जाएगा. माना जा रहा है कि मार्च माह से इन कार्ड का वितरण शुरू कर दिया जाएगा.
'शिवराज' निलंबित! किसान और सरकार को चूना लगाने का मामला
किसानों की मुश्किल होगी आसान: आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पैसे निकालने के लिए आस-पास के ब्लॉक तक जाना पड़ता है. सबसे ज्यादा समस्या किसानों को तब आती है, जब उन्हें खाद-बीज लेना होता है. माइक्रो एटीएम मशीन से नजदीकी सहकारी समितियों तक ही किसानों को जाना होगा, जहां सामान की खरीदी से लेकर जरूरी होने पर पैसे की निकासी तक की व्यवस्था यहां मिल जाएगी. इनके जरिए किसान ऑनलाइन भुगतान भी कर सकेंगे. इसके लिए इन मशीनों में क्यूआर कोड जनरेट करने की भी व्यवस्था है. गौरतलब है कि प्रदेश में 29 जिला सहकारी बैंकों के तहत प्रदेश में 4 हजार 536 प्राथमिक सहकारी समितियां जुड़ी हुई हैं. राज्य सरकार इन समितियों को भी अपडेट कर रही है, ताकि यहां राशन से लेकर तमाम जरूरत का सामान मिल सकेगा.
