ETV Bharat / state

दुबई की करेंसी दिरहम दिखाकर इंदौर में होती थी ठगी, दुकानदार को लगी 22 हजार की चपत

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 4:07 PM IST

इंदौर में दुबई (UAE) की करेंसी दिरहम दिखाकर (cheated from shopkeeper in indore) दुकानदार से 22 हजार रूपयों की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Cheating by showing Dubai currency
इंदौर में ठग गिरोह सक्रिय

इंदौर। राज्य की व्यावसायिक राजधानी में ठगों का जाल बिछा है. सबसे (cheated from shopkeeper in indore) ज्यादा मामले धोखाधड़ी और ठगी की वारदातों के इंदौर से सामने आ रहे हैं. ताजा मामला में खुडैल थाना क्षेत्र का है. जहां UAE में चलने वाली करेंसी को एक्सचेंज के लिए दिखाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

500 के 44 नोट गायब

कंपिल निवासी योगेश पाराशर ने खुडैल थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस को योगेश ने बताया कि श्री तिरुपति ट्रेडर्स नाम से उसकी किराने की दुकान है. जहां एक व्यक्ति आया और दुबई की करेंसी दिखाने लगा. उसने योगेश से इंडिया की करंसी दिखाने को कहा. जब दुकानदार (योगेश) ने पांच सौ का नोट दिखाया तभी एक और व्यक्ति उसके पास आकर खड़ा हो गया. इसी बीच लाइट चली गई और वे दोनों सामान के पैसे देकर वहां से चले गए. जब लाइट आई तो उसने देखा कि गल्ले में रखे 500 के 44 नोट यानि 22 हजार रूपए गायब थे. इसके बाद थाने जाकर योगेश ने शिकायत दर्ज करवाई.

एमपी में बारिश का अलर्ट! उड़ान रद्द करने की तैयारी में कंपनियां, नीट-पीजी में OBC-EWS को मिला आरक्षण, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

पहले भी हो चुकी हैं वारदातें

इस मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. इंदौर में यह पहली घटना नहीं है. आए दिन यहां ठगी और धोखाधड़ी की वारदातें सामने आती रहती हैं. ऐसी भी शिकायतें मिलती हैं कि कई मामलों में पुलिस केस भी दर्ज नहीं करती है. केवल आवेदन लेकर मामले की इतिश्री कर दी जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.