ETV Bharat / state

Indore Crime News: इंदौर में चोरों के हौसले बुलंद, जज और मंत्री के बंगले में लगे चंदन के पेड़ काटकर हुए फरार

author img

By

Published : Jul 18, 2023, 12:32 PM IST

इंदौर में चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. संयोगितागंज थाना क्षेत्र में जज और मंत्री के बंगले में लगे चंदन के पेड़ ही बदमाश चुरा कर फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

Indore Crime News
इंदौर में चोरों के हौसले बुलंद

इंदौर। शहर में आए दिन लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. इसी कड़ी में इंदौर के दो थाना क्षेत्रों में चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां संयोगितागंज थाना क्षेत्र में वीआईपी लोगों के घरों में लगे चंदन के पेड़ ही बदमाश चुरा कर फरार हो गए तो वहीं तिलक नगर थाना क्षेत्र में घर के अंदर से पैसे गायब हो गए. पुलिस ने दोनों वारदातों के प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

जज के बंगले में लगे चंदन के पेड़ किए चोरीः पहली चोरी संयोगितागंज थाना क्षेत्र में हुई, जहां पर मौजूद सरकारी बंगले जो कि एक मंत्री तुलसी सिलावट का है, तो वहीं उनके पड़ोस में एक जज का भी मकान मौजूद है. उनके बंगलों के अंदर लगे चंदन के पेड़ देर रात अज्ञात चोर काट कर ले गए हैं. फिलहाल जब सुबह बंगलों पर मौजूद सरकारी कर्मचारियों ने चंदन के पेड़ कटे हुए देखे तो पूरे मामले की शिकायत संयोगितगंज पुलिस को की. वहीं संयोगितागंज पुलिस ने पूरे ही मामले में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं जिन जगहों पर चोरी की वारदातों को बदमाशों ने अंजाम दिया वहां और भी कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों के बंगले मौजूद है जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

घर में सोने के जेवर किए चोरीः दूसरी चोरी तिलक नगर थाना क्षेत्र में सामने आई, जहां एक घर में घुसे चोर द्वारा सोने के जेवर चुरा कर फरार हो गया, महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. सीमा बनवारी नामक महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके घर में कोई अज्ञात चोर सोने के जेवर चुरा कर फरार हो गया. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. परिवार वालों ने पुलिस को बताया, ''जब घटना हुई तब अन्य मेहमान भी घर में आए हुए थे. उसी में से किसी के द्वारा यह घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है जल्दी चोरी का खुलासा होने की बात सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें :-

पुलिस कर रही मामले की जांचः इस मामले पर डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया, ''संयोगितागंज थाना क्षेत्र में जज के मकान से चंदन के पेड़ काट के लेकर जाने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.'' वहीं, डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया, ''थाना क्षेत्र में घर में चोरी हुई है वहां का मौका मुआयना किया गया, जहां में किसी तरह का ताला नहीं टूटा है, जब घरवालों से पूछताछ हुई तो यह संभावना आई है कि किसी घर वाले सदस्य द्वारा ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.