ETV Bharat / state

Global Investors Summit: एमपी CM का दावा राज्य में होगा 15 लाख 44 हजार करोड़ का निवेश, सिंधिया ने भी किया बड़ा ऐलान

author img

By

Published : Jan 12, 2023, 11:07 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 8:00 PM IST

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उद्योगों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मैराथन बैठकें हुई. एमपी में 15 लाख 44 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा की. वहीं सिंधिया ने भी बड़ा ऐलान किया है.

इंदौर। मध्य प्रदेश में चुनावी साल के पहले शिवराज सरकार ने अपने 2 दिनी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान देश विदेश के निवेशकों और उद्योगों के लिए कई रियायतें देने की घोषणा की है. इतना ही नहीं इंदौर में आयोजित इन्वेस्टर समिट के समापन पर 84 देशों के प्रतिनिधियों और निवेशकों ने राज्य में 15 लाख 44 हजार 550 करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा जताई है. राज्य सरकार ने नए उद्योगों के लिए कई रियायतें देने की घोषणा की है.

सिंधिया का बड़ा ऐलान: वहीं इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दूसरे व समापन दिवस पर सीएम सहित कई मंत्री और हस्तियां पहुंचे. कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा ऐलान किया. सिंधिया ने इंदौर से दुबई के बाद इंदौर से शाहजहां नइ फ्लाइट को मंजूरी दी है. बता दें इंदौर से दूसरी इंटरनेशनल फ्लाइट की शुरुआत होगी.

  • इंदौर से इन्वेस्टमेंट का नया दौर प्रारंभ हो रहा है। एक अद्भुत विश्वास का वातावरण है, निवेश का आयडियल डेस्टिनेशन है मध्यप्रदेश।

    इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन सत्र में सहभागिता कर विचार साझा किया। https://t.co/ar40XiNR1E#InvestMP #InvestMP_GIS https://t.co/X6NZfJUpC3 pic.twitter.com/krncFfDfcR

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एमपी भारी-भरकम निवेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद प्रेस से चर्चा के दौरान बताया गया कि, मध्यप्रदेश में भारी-भरकम निवेश आने वाला है. जिसके तहत अब मध्य प्रदेश विकास का टेक ऑफ कर चुका है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि, इन्वेस्टर समिट में मिले उद्योग लगाने के प्रस्ताव के आधार पर मध्य प्रदेश में 29 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना बनेगी.

  • मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि मध्यप्रदेश की धरती पर कुल 15 लाख 42 हजार 514 करोड़ रुपये का निवेश आ रहा है और लगभग 29 लाख रोजगार सृजित हो रहे हैं। #InvestMP #InvestMP_GIS pic.twitter.com/87C91DG1d2

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
इस क्षेत्र में इतना निवेश
  1. नवकरणीय ऊर्जा 6,9,478 करोड़
  2. अर्बन इन्फ्राट्रक्चर 2,80,753 करोड़
  3. फूड प्रोसेसिंग 10,6,149 करोड़
  4. आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स 78778 करोड़
  5. रसायन एवं पेट्रोलियम 76769 करोड़
  6. सर्विस सेक्टर 71 351 करोड़
  7. ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग 42254 करोड़
  8. फार्मा एवं हेल्थ केयर 17999 करोड़
  9. लॉजिस्टिक एवं वेयरहाउस 17216 करोड़
  10. टेक्सटाइल एवं रेडीमेड 16914 करोड़
  11. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में 125885 करोड़ों का निवेश संबंधी इंटरेस्ट प्राप्त हुआ है.

मध्यप्रदेश में उद्योगों को बड़ी रियायत: छोटे उद्योगों को प्लग एंड प्ले फैसिलिटी के तहत अब किराए पर उद्योग के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराया जाएगा. इसके अलावा उद्योगों को आने वाली परेशानी का निराकरण 26 जनवरी से एक नए पोर्टल के जरिए किया जा सकेगा. जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की निगरानी में उद्योगों की समस्या का निराकरण करेगा. इसके अलावा उद्योग लगाने के 3 साल तक कोई अनुमति उद्यमियों को नहीं लेनी पड़ेगी. इसके अलावा 3 साल तक किसी भी तरह का निरीक्षण अधिकारी नहीं कर सकेंगे. मध्यप्रदेश में 7 सूत्रीय सुविधा के तहत संवाद सहयोग सुविधा स्वीकृति हेतु सरलता और समन्वय के आधार पर उद्योगों को पूरे सहयोग की रणनीति अपनाई जाएगी.

कई देशों के साथ हुआ एमओयू: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इस बार मध्यप्रदेश में इंडस्ट्री डालने के लिए कई देशों के प्रतिनिधियों ने एमओयू साइन किया है. इसमें कनाडा, सिंगापुर, अफ्रीका और बांग्लादेश के उद्यमी भी हैं. इसके अलावा नार्वे किंगडम ऑफ नीदरलैंड इसराइल संयुक्त अरब अमीरात थाईलैंड मॉरीशस फ्रांस जमैका घाना और सिंगापुर स्लोवाकिया आदि के प्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री से भेंट कर अलग-अलग सेक्टर में निवेश की इच्छा जताई है. 35 देशों के दूतावासों ने भी प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लिया.

Global Investors Summit पहले दिन मिले रिस्पांस से शिवराज गदगद, बोले-लाइन लगाए खड़े हैं उद्योगपति

इंदौर में बनेगा 10000 की क्षमता वाला कन्वेंशन सेंटर: प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए मेहमानों के लिहाज से ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर छोटा पड़ने के कारण आखिरकार मुख्यमंत्री ने इंदौर में 10000 लोगों की क्षमता वाला नया कन्वेंशन सेंटर बनाने की घोषणा की है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने इंदौर के आयोजन की तारीफ करते हुए कहा इंदौर अद्भुत शहर है जहां से निवेश का नया दौर शुरू हो रहा है. यहां विश्वास का वातावरण है इसलिए इंदौर निवेश की राजधानी बनकर उभरा है. इंदौर के कारण हम गड्ढों से उभरकर अच्छी सड़कें देने तक गंदगी के ढेर से निकलकर स्वच्छता के शिखर पर पहुंचे हैं.

Last Updated :Jan 13, 2023, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.