ETV Bharat / state

MP के टूरिज्म सेक्टर में भी बायकॉट मालदीव का ट्रेंड, अब मालदीव नहीं लक्षद्वीप जाने का प्लान

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 12, 2024, 8:34 PM IST

Updated : Jan 12, 2024, 10:07 PM IST

Boycott Maldives in MP: पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर मालदीव के तीन मंत्रियों की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भारतीय टूरिज्म सेक्टर भी मालदीव के बहिष्कार के मूड में है.एमपी में भी बॉयकॉट मालदीव का ट्रेंड शुरू हो गया है.

Boycott Maldives in MP
MP में भी बायकॉट मालदीव का ट्रेंड

एमपी में दर्जनों यात्रियों ने मालदीव यात्रा की कैंसिल

इंदौर। पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर मालदीव के तीन मंत्रियों की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद जहां दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध प्रभावित हो चुके हैं, वहीं अब भारतीय टूरिज्म सेक्टर भी मालदीव के बहिष्कार के मूड में है. यही वजह है कि अब देश भर की ट्रैवल एजेंसियों ने यात्रियों को मालदीव की बजाय यात्रा के अन्य डेस्टिनेशन पर भेजना शुरू कर दिया है. वहीं मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में ऐसे दर्जनों यात्री हैं जिन्होंने भारत मालदीव विवाद के बाद अपनी मालदीव यात्रा कैंसिल कर दी है.

मालदीव के यात्रियों की संख्या घटी

देश भर के ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ने भी पर्यटकों को मालदीव के स्थान पर अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप समूह जैसे इलाकों पर भेजना शुरू कर दिया है. इस स्थिति के चलते वर्तमान सीजन में भारत से मालदीप जाने वाले पर्यटकों की संख्या 100 में से 40 फ़ीसदी भी नहीं बची है. इतना ही नहीं इंदौर में कई यात्री ऐसे हैं जिन्होंने इस विवाद के बाद अपनी प्रस्तावित मालदीप यात्रा कैंसिल कर दी है. अब पर्यटक लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार जाने का मन बना रहे हैं.

ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ने किया बहिष्कार

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के फेडरेशन ऑफ ट्रैवल एसोसिएशन ने भी मालदीव यात्रा का बहिष्कार कर रखा है. ऐसी स्थिति में ट्रैवल एजेंट भी अब अपने यात्रा के प्रमोशन पैकेज से मालदीव को हटाकर उसमें अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप समूह जोड़ रहे हैं. इस स्थिति में अब माना जा रहा है कि मालदीव की अर्थव्यवस्था में जो योगदान भारतीय पर्यटकों का था उसका आधा हिस्सा अब कम हो सकता है.

अब लक्षद्वीप यात्रा का ट्रेंड

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद लक्षद्वीप अब देश के टॉप 10 डेस्टिनेशन में शुमार हो चुका है. फिलहाल स्थिति यह है कि जो पर्यटक मालदीव जाना चाहते थे वह अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद लक्षद्वीप यात्रा के लिए अपनी बुकिंग कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में ट्रैवल एजेंट भी अब लगातार लक्षद्वीप को ही प्रमोट कर रहे हैं.अपने रेगुलर कस्टमर के साथ ट्रैवल एजेंसियां लक्षद्वीप जाने की सलाह दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

सोशल मीडिया पर भी बॉयकॉट मालदीव का ट्रेंड

ट्रैवल एजेंसियों के अलावा सोशल मीडिया पर भी फिलहाल मालदीव को लेकर लगातार बहिष्कार का ट्रेंड चल पड़ा है. हालांकि मालदीव के संबंधित मंत्रियों ने अपने वक्तव्य को अपनी व्यक्तिगत राय बताया था लेकिन फिर भी यह मामला अब मालदीप सरकार के काबू से बाहर हो चुका है. इधर भारत सरकार ने इस मामले में फिलहाल कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन फिर भी मालदीव यात्रा को लेकर भारतीय पर्यटक बहिष्कार करने के मूड में नजर आ रहे हैं.

Last Updated :Jan 12, 2024, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.