ETV Bharat / state

MP Itarsi GRP Action : हरदा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से चोरी 30 लाख रुपये से ज्यादा की नगदी बरामद, जबलपुर से दो चोर गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 19, 2022, 7:59 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 3:04 PM IST

जीआरपी इटारसी (Itarsi GRP) ने हरदा स्टेशन पर ट्रेन से चोरी हुए 30 लाख 65 हजार रुपए जब्त करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है. ये राशि हावड़ा मेल एक्सप्रेस से 14 अक्टूबर को चोरी हुए थे. एक युवती अपने कारोबारी मालिक का पेमेंट करने के लिए ये नगदी लेकर मुंबई जा रही थी. इटारसी ने 200 सीसीटीवी खंगालकर चोरों का सुराग खोजा और जबलपुर में दबिश देकर दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों चोरों ने ये नगदी आपस में बांट ली थी. दोनों चोरों के घरों से नगदी बरामद की गई है. (MP Itarsi GRP Action) (30 lakhs stolen from train) (30 lakhs recovered by GRP) (Two thieves arrested Jabalpur)

MP Itarsi GRP Action
ट्रेन से चोरी हुए 30 लाख रुपये से ज्यादा की नगदी बरामद

नर्मदापुरम। जबलपुर से रवीना कोरी मुंबई जा रही थी. बैग में 30.65 लाख रुपये रखे थे. यह युवती अपने मालिक की ये राशि लेकर मुंबई जा रही थी. युवती का मालिक इलेक्ट्रॉनिक और खिलौना का बड़ा व्यापारी है. व्यापार के सिलसिले में पेमेंट लेकर हावड़ा मेल के एस 2 में युवती जबलपुर से मुंबई जा रही थी. इसी दौरान हरदा रेलवे स्टेशन पर युवती का यह बैग दो शातिर चोरों ने चुरा लिया. इस मामले की शिकायत पर इटारसी जीआरपी ने आरोपियों की तलाश की.

ट्रेन से चोरी हुए 30 लाख रुपये से ज्यादा की नगदी बरामद

200 सीसीटीवी सर्च किए : करीब 200 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद आरोपियों के पास से 30 लाख 65 हजार रुपए नगद और बाइक जब्त करने में सफलता मिली. दोनों चोर भी जबलपुर के हैं. इतनी बड़ी राशि नगद का मामला हवाला कारोबार से भी जुड़ा हो सकता है. इसलिए जीएसटी और इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी गई है. वारदात के बाद थाना प्रभारी जीआरपी इटारसी बीभेंद्रु व्यंकट टांडिया को उनकी टीम के साथ तत्काल जबलपुर मुखबिर की सूचना पर रवाना किया गया था. जबलपुर मे ज्ञात हुआ कि संदिग्धों के कई आपराधिक रिकार्ड थाना बेलबाग में हैं.

Morena: दिन दहाड़े सर्राफा दुकान से 2 लाख नगदी ले उड़ा चोर, घटना CCTV कैमरे में कैद

जबलपुर में दी दबिश : बिना विलंब किए टीम ने दोनों आरोपियों अनुज गुप्ता उर्फ मेवा पिता दिलीप गुप्ता उम्र 25 साल निवासी जबलपुर व आनंद कुमार अहिरवार पिता रेवाराम उम्र 25 निवासी जबलपुर को उनके घर से पकड़ कर पूछताछ की गई. दोनों आरोपियों ने पूछताछ पर अपराध स्वीकार किया. इनकी निशादेही पर उनके घर से आलमारी में रखी चोरी की रकम बरामद कर ली गई. दोनों आरोपियों ने आपस मे 15-15 लाख रुपए बांट लिए थे और समय के अभाव के कारण नगद पैसों को अभी खर्च नहीं कर पाये थे. (30 lakhs stolen from train) (30 lakhs recovered by GRP) (Two thieves arrested Jabalpur)

Last Updated :Oct 28, 2022, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.