ETV Bharat / state

सोमवार से शर्तों के साथ खुलेंगे स्कूल, क्या है अभिभावकों और बच्चों की राय?

author img

By

Published : Jul 25, 2021, 7:32 PM IST

मध्य प्रदेश में 26 जुलाई से 11वीं और 12वीं क्लास के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं. इसपर अभिभावकों की मिली जुली राय देखने को मिल रही है. जबकि बच्चों का कहना है कि वो घरों में रहकर थक चुके हैं, उन्हें अब स्कूल जाना है.

सोमवार से शर्तों के साथ खुलेंगे स्कूल
सोमवार से शर्तों के साथ खुलेंगे स्कूल

ग्वालियर। 26 जुलाई सोमवार से मध्य प्रदेश में फिर से स्कूल खोले जा रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कुछ बंदिशों के साथ स्कूलों को खोलने के आदेश जारी किए हैं. सोमवार से कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलेगा. शुरुआत में 50 फीसदी छात्रों के साथ स्कूल खोले जा रहे हैं. इस फॉर्मूले के तहत 50 फीसदी छात्र पहले दिन और 50 फीसदी छात्र दूसरे दिन स्कूल आएंगे. अगर सबकुछ सही रहा तो 15 अगस्त के बाद प्राइमरी स्कूल भी खोले जा सकते हैं.

क्या कहते हैं अभिभावक ?

अभिभावकों की मिलीजुली राय

सोमवार से खुलने जा स्कूलों को लेकर अभिभावकों का कहना है कि इतने समय से घर मे कैद बच्चों के रूटीन पूरी तरह से बिगड़ चुके हैं. ऐसे में शुरुआत में बच्चों को क्लास अटैंड करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बच्चों के स्कूल फिर से खुलने से चलते अभिभावक खुश भी हैं और चिंतित भी. अभिभावकों को खुशी है कि बच्चों की पढ़ाई बेहतर तरीके से हो सकेगी, लेकिन उन्हें बच्चों के स्कूल में सुरक्षित न रहने की चिंता भी सता रही है.

छात्रों की क्या है राय ?

MP में कल से खुलेंगे स्कूल: मास्क और सैनेटाइजर से होगा बच्चों का स्वागत

बच्चों को आ रही है स्कूल की याद

कुछ अभिभावकों का मानना है कि स्कूल खुलते ही किताबों और ड्रेस को लेकर फिर से प्राइवेट स्कूलों की मुनाफाखोरी हो जाएगी. कुछ अभिभावकों ने आरोप लगाया कि सरकार प्राइवेट स्कूलों के दबाव में आकर स्कूल खोलने की जल्दी कर रही है. अभिभावकों का कहना है कि जब तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, तो सरकार को बच्चों के स्कूल खोलने की जल्दबाजी नहीं करना चाहिए. हालांकि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होने के चलते कुछ अभिभावक जल्दी स्कूल खोलने की मांग भी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.