ETV Bharat / state

MP में सोमवार से स्कूल खुले: मास्क और सैनेटाइजर से होगा बच्चों का स्वागत

author img

By

Published : Jul 25, 2021, 6:53 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 6:49 AM IST

मध्य प्रदेश में 26 जुलाई सोमवार से स्कूल खुल गए हैं. अभी स्कूल सिर्फ 11वीं और 12वीं क्लास के लिए ही खोले जा रहे हैं. स्कूल खोलने के लिए स्कूल संचालकों को गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं. स्कूलों में भी इसके लिए विशेष तैयारियां की गई है.

MP में कल से खुलेंगे स्कूल
MP में कल से खुलेंगे स्कूल

भोपाल। मध्य प्रदेश में 26 जुलाई यानी सोमवार से फिर से स्कूल खुल रहे हैं. कोविड की दूसरी लहर आने के बाद बंद किए गए स्कूलों को पूरी सावधानी और सुरक्षा के साथ खोला जा रहा है. हर साल स्कूल खुलने पर तिलक लगाकर और फूल बरसाकर बच्चों का स्वागत किया जाता है. लेकिन इस बार मास्क देकर और सेनेटाइजर से बच्चों का स्वागत स्कूल में होगा.

50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल

सोमवार से 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल खोले जा रहे हैं. बचे हुए 50 फीसदी बच्चों को अगले दिन स्कूल बुलाया जाएगा. शुरुआत में स्कूलों को दो दिन ही लगाया जाएगा. बच्चों के आने के चलते स्कूलों में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. क्लासरूम में सैनेटाइजर का छिड़काव करवाया गया है, साथ ही बच्चों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करवाने की भी पूरी व्यवस्था की गई है.

स्कूल में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन

स्कूलों को खोलने के लिए संचालकों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं. प्रशासन ने सभी स्कूल संचालकों को निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं. स्कूलों में बच्चों के बैठने वाली बेंच के बीच में 2 गज की दूरी रखना अनिवार्य होगा. एक बेंच पर सिर्फ एक ही छात्र को बैठाने की अनुमति होगी. क्लास टीचर्स बच्चों को आधे-आधे हिस्से में बांटकर एक दिन में सिर्फ 50 फीसदी बच्चों को ही बुलाएंगे. साथ ही सभी टीचर्स को वैक्सीन लगना अनिवार्य होगा.

भोपाल कलेक्टर ने जारी किया आदेश

भोपाल कलेक्टर ने 26 जुलाई से जिले में स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया है. कलेक्टर ने स्कूल बंद करने के अपने पूर्व आदेश में संशोधन करते हुए कक्षा 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का आदेश जारी किया है. भोपाल जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में तय किया गया है कि कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए सोमवार और गुरुवार, कक्षा 11वीं के छात्रों के लिए मंगलवार और शुक्रवार का दिन तय किया गया है.

क्या है गाइडलाइन ?

सरकार के आदेश के अनुसार स्कूल में थर्मल स्कैनिंग, पल्स ऑक्सीमीटर, सैनेटाइजर की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा. स्कूल परिसर में इधर-उधर थूकने पर पाबंदी होगी. एक बेंच पर एक छात्र को बैठाया जाएगा. दो बेंच के बीच में कम से कम 6 फीट की दूरी रखी जाएगी. बच्चे खाने-पीने की चीजे एक दूसरे से नहीं बांट पाएंगे. स्कूलों में बायोमैट्रिक अटेंडेंस नहीं होगी.

26 जुलाई से खुल जाएंगे स्कूल, इस Guideline के तहत होगी पढ़ाई, हफ्ते में दो दिन लगेंगी Class

मास्क, सैनेटाइजर से किया जाएगा बच्चों का स्वागत

सरकार के स्कूल खोलने के फैसले का प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्वागत किया है. मध्य प्रदेश प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा है कि पहले जब बच्चे स्कूल आते थे, तो उनका स्वागत फूलों से किया जाता था. लेकिन इस बार सैनिटाइजर और मास्क से उनका स्वागत किया जाएगा.

Last Updated : Jul 26, 2021, 6:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.