ETV Bharat / state

ग्वालियर में हफ्ते में 2 दिन जनता curfew , क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में फैसला

author img

By

Published : May 31, 2021, 5:09 AM IST

Updated : May 31, 2021, 7:19 AM IST

1 जून से ग्वालियर में अनलॉक की तैयारी है. जिसको लेकर कलेक्ट्रेट में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हुई. बैठक में फैसला लिया गया है कि हर शनिवार-रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा.
public curfew will be imposed for 2 days a week in gwalior
ग्वालियर में हफ्ते में 2 दिन जनता कर्फ्यू

ग्वालियर। 1 जून से प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. लेकिन सावधानी भी बरतनी है, जिसकी जिम्मेदारी हर जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट की टीम को सौंपी गई है. इसी संबंध में ग्वालियर के कलेक्टर ऑफिस में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हुई. जिसमें यह फैसला लिया गया है कि राज्य शासन की कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन में बाजार को क्रमबद्ध तरीके से खोला जाएगा. इसके अलावा शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 10 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने पर भी सहमति बनी है.

ग्वालियर में हफ्ते में 2 दिन जनता कर्फ्यू

बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि आवश्यक सामान की दुकानें वह सुबह 6 बजे से दोपहर 11 बजे तक खोली जा सकेंगी. इसके अलावा अन्य सभी संस्थानों को 11 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाएगी. वहीं होटलों से सिर्फ खाना पार्सल हो सकेगा. बैठक के खाने की व्यवस्था अभी शुरू नहीं की जाएगी. बैठक में जनप्रतिनिधियों की तरफ से दिए गए प्रस्ताव को भी शामिल किया गया है. उन्हें स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भी भेजा गया है.

1 जून से Unlock की तैयारी, क्या रहेगा बंद, क्या रहेगा खुला

गौरतलब है कि करीब पौने 2 महीने से ग्वालियर में जनता कर्फ्यू लागू है. जिसको 1 जून से धीरे-धीरे खत्म करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. जिसको लेकर यह अहम बैठक हुई थी. इस दौरान जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, ऊर्जा एवं कोरोना प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न तोमर, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी सहित कांग्रेस और बीजेपी के जिला अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated :May 31, 2021, 7:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.