ETV Bharat / state

ग्वालियर में तैनात SI सहित 3 पुलिसकर्मी बर्खास्त, जानिए- क्यों हैं फरार, कितना इनाम घोषित

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 4, 2024, 12:08 PM IST

ग्वालियर में तैनात मध्यप्रदेश पुलिस के 3 जवानों ने विभाग के माथे पर कलंक लगाया है. सट्टेबाजों से वसूली के मामले में एक सब इंस्पेक्टर सहित 3 पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है. ये तीनों फरार हैं और पुलिस विभाग ने इन पर इनाम घोषित कर रखा है. Gwalior SI terminated

MP police SI and 2 police personnel terminated
ग्वालियर में तैनात SI सहित 3 पुलिसकर्मी बर्खास्त

ग्वालियर में तैनात SI सहित 3 पुलिसकर्मी बर्खास्त

ग्वालियर। शहर में दतिया के सट्टेबाजों से रुपए वसूलने वाले सब इंस्पेक्टर मुकुल यादव, क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक राहुल यादव और आरक्षक विकास तोमर को आखिरकार डीआईजी कृष्णावेणी देशावंतू ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है. घटना के बाद से ही तीनों पुलिसकर्मी फरार हैं. उन पर 10-10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है. वसूली कांड की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी. इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप है.

बैंक खातों में जमा कराए 23 लाख : इस मामले में 23 लाख रुपए छुपाने में इस्तेमाल बैंक खातों की संख्या 12 सामने आई थी. इसकी जांच के लिए पुलिस टीम राजस्थान और गुजरात भी गई थी. दरअसल, सिरोल थाना क्षेत्र के एमपी सिटी के फ्लैट में बीते दिनों देर रात क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे सट्टेबाजों को डरा धमका कर गन पॉइंट पर गोला का मंदिर पुलिस थाने में पदस्थ एसआई मुकुल यादव, क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक राहुल यादव और आरक्षक विकास तोमर ने 23 लाख 15 हजार रुपए वसूले थे. ये राशि इन तीनों ने अपने बैंक खातों में डलवाई थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

सट्टेबाजों से क्या-क्या मिला : बता दें कि सिरोल थाना पुलिस ने 15 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर उनसे 31 मोबाइल दो लैपटॉप और दो करोड़ के हिसाब किताब बरामद किया था. तब पता चला कि तीन पुलिसकर्मियों ने सट्टेबाजों से 23 लाख रुपए वसूले हैं. इस बात की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को लगी. मामले ने जब तूल पकड़ा तब एसपी ने अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया और उन पर इनाम भी घोषित किया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने कहा है कि विभागीय जांच में तीनों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं, उन्होंने ड्यूटी के दौरान सट्टेबाजों से पैसा वसूला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.