On Duty नशे में झूमता हुआ पुलिस इंस्पेक्टर अरोपियों को लेकर पहुंचा कचहरी, लोगों से की बदसलूकी - नरसिंहपुर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video

नरसिंहपुर। देश भक्ति और जन सेवा का नारा देने वाली पुलिस ही नशे में झूमती और गाली गलौज पर उतर आए तो आम लोगों की हिफाजत फिर कौन करेगा. ऐसा ही एक मामला नरसिंहपुर में सामने आया है. जहां एक एसआई नशे में धुत होकर वर्दी पहने झूम रहा है. वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो न्यायलय परिसर का है जहां जेल से कैदियों को पेशी पर लाने वाला पुलिस इंस्पेक्टर नशे में धुत्त दिखाई दे रहा है. शराब के नशे में इंस्पेक्टर जिन आरोपियों को पेशी पर लाए हैं उनमें से एक बंदी से मिलने की इजाजत मांगी तो नशे में धुत नैवती सिंह नामक इंस्पेक्टर ने पहले पैसों की मांग की फिर वर्दी का रौब दिखाते हुए जमकर गाली दी. न्यायलय परिसर में पुलिस वैन में बैठे इस शराबी इंस्पेटर से सवाल किया गया तो वह मीडियाकर्मियों को भी धमकाते नजर आया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नरसिंहपुर एसपी ने नशे में धुत इंस्पेक्टर के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई तथा मेडिकल परीक्षण करने के निर्देश जारी किए हैं और विभागीय जांच के भी आदेश एसपी ने दिए हैं.