ETV Bharat / state

Gwalior News: दलित महिला सरपंच और उसके परिवार पर दबंगों का हमला, 4 लोग घायल, पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत दर्ज किया मामला

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 3:36 PM IST

Updated : Sep 7, 2023, 3:44 PM IST

Gwalior Mob Attack on Woman Sarpanch
ग्वालियर महिला सरपंच और परिवार पर दबंगों का हमला

Gwalior Mob Attack on Woman Sarpanch: ग्वालियर के एक गांव में महिला सरपंच और उसके परिवार के साथ दबंगों की तरफ से मारपीट को अंजाम दिया गया. घटना के बाद पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है, अब तक किसी भी तरह की गिरफ्तारी नहीं की गई है.

ग्वालियर महिला सरपंच पर दबंगों ने किया हमला, महिला ने सुनाई आपबीती।

ग्वालियर। एक महिला सरपंच और उसके परिवार पर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया. इस घटना में चार लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. घटना घाटीगांव तहसील से सामने आई है. यहां सुरेला समेड़ी गांव की महिला सरपंच के परिवार से बदसलूकी की गई है.

क्या है पूरा मामला: दरअसल, ग्वालियर की घाटीगांव तहसील में स्थित सुरेला समेड़ी गांव की महिला सरपंच को दलित होने का खामियाजा भुगतना पड़ा. गांव के दबंगों ने इस महिला और उसके परिवार पर लाठी डंडो और लोहे की रॉड से हमला किया. हमले के बाद महिला सरपंच भंवरपुरा थाने पहुंची. जहां उनकी शिकायत को नहीं सुना गया. इसके बाद उन्होंने अगले दिन पुलिस अफसरों से मिलकर न्याय की गुहार लगाई.

ये भी पढ़ें...

घटना के पीछे की वजह एक गुट की तरफ से वर्चस्ववादिता बनाए रखने को लेकर बताई जा रही है. यहां आरक्षण के चलते सुरेला समेड़ी गांव में महिला सरपंच को चुना गया था. ये बात गांव के दबंगों को हजम नहीं हुई. वे किसी न किसी तरह से महिला को नीचा दिखाने की कोशिश किया करते रहते हैं.

महिला के बेटे का जाटव मोहल्ले के रहने वाले एक शख्स से विवाद हो गया था. इसके बाद लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों ने सरंपच के परिवार पर हमला कर दिया. इस घटना में चार लोगों के घायल होने की बात सामने आई है.

पुलिस ने क्या बताया: इधर, पुलिस अफसरों के निर्देश पर महिला सरपंच का मेडिकल कराया गया है. मामले में भंवरपुर पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट की तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले में शिकायत भरत सिंह, राजेंद्र सिंह, मातादीन लाखन सिंह, मुकेश और लल्ला के खिलाफ हुई है. अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है.

Last Updated :Sep 7, 2023, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.