ETV Bharat / state

Ashoknagar Murder: मामूला बात पर पड़ोसी के 8 साल के बच्चे की निर्मम हत्या, 60 वर्षीय वृद्ध ने कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 1:10 PM IST

Updated : Sep 7, 2023, 1:19 PM IST

ashoknagar Murder news
अशोकनगर में 8 साल के बच्चे की हत्या

अशोकनगर के नई सराय थाना क्षेत्र में एक वृद्ध ने मामूली बात पर पड़ोसी के 6 साल के बच्चे की हत्या कर दी. आरोपी ने बच्चे पर कुल्हाड़ी से कई वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

नई सराय थाना प्रभारी जंग बहादुर सिंह

अशोकनगर। नई सराय थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है. सिरसी नई गांव में बुधवार को 60 वर्षीय वृद्ध ने 8 साल के बच्चे की गर्दन पर कुल्हाड़ी से कई बार प्राणघातक हमला किया. जिसके कारण बच्चे की तड़प-तड़प कर मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार पर जेल भेज दिया है.

मानसिक विक्षिप्त है आरोपी: जानकारी के अनुसार, मामला नईसराय थाना छेत्र के सिरसी नई गांव का है, जहां सुनील पाल का 8 साल का बेटा अपने घर के बाहर शौच के लिए गया हुआ था. उसी समय पड़ोस में रहने वाले मजबूत सिंह ने बच्चे को घर से महज 100 फीट दूर पकड़कर कुल्हाड़ी से एक के बाद एक कई वार कर दिए. गर्दन एवं पैर में कुल्हाड़ी लगने से बच्चों की मौके पर तड़प-तड़प कर मौत हो गई. बताया जा रहा है आरोपी मानसिक विक्षिप्त है.

आरोपी गिरफ्तार: हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घटनास्थल से भाग गया. कुछ देर बाद मृतक बच्चे का दादा मौकम सिंह अपने घर से बाहर जा रहा था, तभी उसने देखा तो उसका पोता खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ है. पास जाकर देखा तो पता चला की उसकी मौत हो चुकी थी. दादा के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी और परिजन मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतक के शव का शाढ़ौरा स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

Also Read:

इसलिए की बच्चे की हत्या: नई सराय थाना प्रभारी जंग बहादुर सिंह का कहना है कि ''इस पूरी घटना की जानकारी लगने के बाद तुरंत ही मौके पर पुलिस पहुंची और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया है.'' थाना प्रभारी जंग बहादुर सिंह ने बताया कि ''आरोपी ने घर के बाहर बागड़ लगा रखी थी, जिससे रास्ता सकरा होने के कारण बच्चों के परिजनों ने बागड़ हटाने की बात आरोपी से कही थी, जिससे नाराज होकर उसने बच्चे की हत्या कर दी.''

Last Updated :Sep 7, 2023, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.