ETV Bharat / state

Gwalior Firing News: हथियारबंद बदमाशों ने घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, महिला और पुरुषों को बनाया बंधक

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 1, 2023, 11:03 AM IST

Updated : Nov 1, 2023, 11:20 AM IST

Miscreants opened fire on house in gwalior
ग्वालियर में बदमाशों ने घर पर की फायरिंग

ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र से बड़ा अपराधिक वारदात मामला सामने आई है. हथियारबंद बदमाशों ने एक घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग दी. आरोपी घर के अंदर दाखिल हुए घर वालों के साथ मारपीट करते हुए महिला और पुरुषों को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए.

ग्वालियर में बदमाशों ने घर पर की फायरिंग

ग्वालियर। जिले के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के नारायण विहार कॉलोनी में हथियारबंद बदमाशों ने न सिर्फ एक घर पर जमकर फायरिंग की बल्कि घर में मौजूद महिलाओं और पुरुषों को बंधक बनाकर उन्हें अपने साथ लेकर गए. मामले की सूचना जब पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने इन्हें मुक्त कराया. बताया जा रहा है कि इलाके में संचालित एक नशा मुक्ति केंद्र के संचालक ने बदमाशों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. जिसमें कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिले हैं.

नशा मुक्ति केंद्र के संचालक पर आरोप: घटना ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के नारायण विहार कॉलोनी की है. जहां देर रात एक नशा मुक्ति केंद्र के संचालक द्वारा घर में घुसकर दंपति और अन्य परिजनों के साथ मारपीट की गई और उन्हें बंधक बनाकर नशा मुक्ति केंद्र लेकर गए. वहां भी उनके साथ मारपीट की वारदात की गई. देर रात हुई वारदात की खबर पुलिस को दूसरे दिन लगी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधक दंपति और उनके परिजनों को नशा मुक्ति केंद्र से मुक्त कराया है.

संदिग्ध को पुलिस ने लिया हिरासत में: एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा का कहना है कि ''गोले का मंदिर थाना टीआई को सूचना मिली थी कि नारायण विहार कॉलोनी में मारपीट कर कुछ लोगों को बंधक बना कर रखा गया है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और उन्हें मुक्त कराया गया. नशा मुक्ति केंद्र संचालक अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है और कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस यह भी चेक कर रही है कि नशा मुक्ति केंद्र का रजिस्ट्रेशन था कि नहीं. देर रात हुई घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है और पुलिस उसे भी चेक कर रही है.''

Also Read:

बंधक बनाकर मांगे 10 लाख रुपए: वहीं, बंधक बनाए गए दंपति के परिजनों का कहना है कि 7 से 8 लोग देर रात पहुंचे थे और उन्होंने घर में घुसते से ही मारपीट शुरू कर दी और फायरिंग करते हुए घर से चार लोगों को जबरन अपने साथ लेकर गए और फिर मारपीट करते हुए 10 लख रुपए की डिमांड की गई. इतना ही नहीं उनसे एक कागज पर भी दस्तखत करा लिए गए हैं. जिसमें लिखा गया है कि 10 लाख रुपए नशा मुक्ति केंद्र संचालक से लिए थे और वापस नहीं करने पर अपना मकान उनके नाम करते हैं. फिलहाल इस पूरे मामले की पेचीदा कहानी को पुलिस हल करने में जुटी हुई है.

Last Updated :Nov 1, 2023, 11:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.