ETV Bharat / state

MP Mining Mafia: भिंड जिले में पुलिस पर 15 दिन के अंदर तीसरी बार हमला, खनन माफिया ने किया पथराव, ट्रैक्टर भी छुड़ाकर ले गए

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 6, 2023, 12:20 PM IST

MP Mining Mafia
भिंड जिले में पुलिस पर 15 दिन के अंदर तीसरी बार हमला

भिंड ज़िले में पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है. पिछले दो हफ़्ते में ही ज़िले में पुलिस पर तीसरी बार हमला हुआ है. इस बार ये हमला रेत ट्रैक्टर वाले दबंगों ने किया है. ना सिर्फ पुलिसकर्मी घायल हुए, बल्कि दबंग पुलिस अभिरक्षा से ज़ब्त किए हुए ट्रैक्टर भी माफिया ले गए. MP Mining Mafia

भिंड जिले में पुलिस पर 15 दिन के अंदर तीसरी बार हमला

भिंड। पुलिस पर अपराधियों पर लगाम कसने और लोगों की हिफाजत का जिम्मा होता है. वही पुलिस इन दिनों भिंड जिले में ख़ुद ही सुरक्षित नहीं दिखाई दे रही है. गुरुवार को पुलिस पार्टी पर फिर हमला हुआ. पुलिस टीम बुधवार-गुरुवार देर रात रेत माफिया पर बड़ी कार्रवाई में शामिल थी. लेकिन गुरुवार को दबंग ग्रामीणों ने उन पर हमला बोल दिया. मध्यप्रदेश में भी एनजीटी की रोक चलते रेत खनन पर लगी थी, जिसकी समय अवधि भी समाप्त हो चुकी है. लेकिन भिंड ज़िले में अब भी रेत खदानों के टेंडर वर्क शुरू नहीं हो सके हैं. MP Mining Mafia

खनन माफिया बेलगाम : ज़िले में सक्रिय रेत माफिया बेलगाम हैं. प्रतिबंध के बावजूद सिंध नदी की रेत खदानों से अवैध रूप से रेत का खनन कर रहे हैं. इस बात की सूचना लगातार भिंड कलेक्टर को भी मिल रही थी, जिस पर बुधवार-गुरुवार रात कलेक्टर के आदेश पर राजस्व और खनिज विभाग की टीम मय पुलिस के लहार क्षेत्र की रेत खदान पर पहुंची. छापामार कार्रवाई के दौरान अवैध खनन करते मौके से 22 डंपर और एक जेसीबी मशीन जब्त की गई. अचानक गुरुवार को पुलिस की टीम पर हमला हो गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

SDOP और टीम पर पथराव : भिंड एसपी मनीष खत्री ने बताया कि जब इस कार्रवाई के बाद भिंड के मेहगाँव से आयी टीम वापस अनुभाग मुख्यालय लौट रही थी तो रास्ते में कुछ और ट्रैक्टर रेत का अवैध परिवहन करते मिले. अचानक पुलिस वाहन देख कर उन्होंने ट्रैक्टर दौड़ाए, जिसमें दो रेत से भरे ट्रैक्टर पुलिस ने पकड़ कर थाने भेज दिए. वहीं कुछ ट्रैक्टर गितौर गाँव के आसपास भाग गये. इसके बाद गुरुवार को मेहगाँव एसडीओपी मय पुलिस बल गीतौर गाँव में पहुँचे और ट्रैक्टरों को जप्त करने की कार्रवाई करने लगे. ट्रैक्टरों को पकड़ने की जानकारी लगते ही रेत माफिया एकत्रित हो गये और पुलिस से झूमा-झटकी करते हुए पथराव कर दिया और ट्रैक्टरों को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाकर ले गए. इस हमले में कुछ पुलिस कर्मियों को चोट आयी हैं. आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. MP Mining Mafia

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.