ETV Bharat / state

रेत माफियाओं का दुस्साहस: राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य टीम पर किया पथराव, टीम ने फायरिंग से दिया जवाब

author img

By

Published : Mar 5, 2022, 1:18 PM IST

शिवराज सरकार माफिया को कुचलने के दावे कर रही है, लेकिन श्योपुर में रेत माफियाओं कानून को चुनौती देते हुए पकड़ने आई टीम पर पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया. वनकर्मी और एसएएफ के जवानों ने हवाई फायर कर ट्रैक्टर को जब्त किया.

national chambal sanctuary team in sheopur
राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य टीम पर पथराव

श्योपुर। मध्यप्रदेश में रेत का अवैध उत्खनन करने वालों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला श्योपुर का है. जहां माफियाओं ने अवैध उत्खनन रोकने गई राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य विभाग की टीम पर पथराव कर दिया गया. वनकर्मी और एसएएफ के जवानों ने हवाई फायर कर स्थिति पर काबू पाया और माफिया के ट्रैक्टर को जब्त करके विजयपुर थाने में रखवा दिया.

रेत माफियाओं ने राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य टीम पर किया पथराव

टीम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे दौड़ाई गाड़ी
मामला विजयपुर थाना इलाके के सुनवई गांव के पास का है. राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य (घडियाल) विभाग के रेंजर दीपक शर्मा को सूचना मिली कि रेत माफियाओं द्वारा चंबल से रेत का अवैध उत्खनन कर विजयपुर में सप्लाई किया जा रहा है. इस पर रेंजर अपनी टीम के अन्य सदस्यों और एसएएफ के जवानों के साथ विजयपुर पहुंचे. जैसे ही रेत माफिया के ट्रैक्टर-ट्रॉली यहां से गुजरना शुरू हुए, तो उन्होंने ट्रैक्टरों को पकड़ने के लिए उनके पीछे अपनी गाड़ी लगा दी.

ऑटो चालक ने वकील पर चाकू से किये कई वार, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

रेत माफियाओं को बचाने आए ग्रामीण
टीम की गाड़ियों को पीछा करते देखकर रेत माफिया में खलबली मच गई. उसने अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक गांव की तरफ मोड़ दिया. वहीं माफिया के लोगों ने टीम पर पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया. टीम ने फिर भी पीछी करना बंद नहीं किया, तो उन्होंने पथराव और भी ज्यादा तेज कर दिया. कुछ ग्रामीण भी रेत माफिया को बचाने के लिए आ गए, जिसके बाद टीम को हवाई फायर करनी पड़े. गनीमत रही कि पथराव में कोई हताहत नहीं हुआ.

पहले भी जानलेवा हमले कर चुके हैं रेत माफिया
राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण विभाग के रेंजर दीपक शर्मा का कहना है कि रेत माफिया के ट्रैक्टर का पीछा करते समय उनकी टीम पर पथराव हुआ था, बचाव में हवाई फायर करने पड़े तब जाकर एक ट्रैक्टर को पकड़ सके. विजयपुर इलाके में प्रशासन और पुलिस की टीम पर पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं. रेत माफिया के लोगों ने विजयपुर तहसीलदार पर पिछले महीने ही जानलेवा हमला किया था और अब राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण विभाग की टीम पर हमला किया गया.

(illegal sand mining in sheopur)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.