ETV Bharat / state

MP Morena Sand Mafia : रेत माफिया ने ली एक और राहगीर की जान, ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचला, लोगों में आक्रोश व्याप्त

author img

By

Published : Nov 9, 2022, 4:57 PM IST

चंबल से रेत के अवैध रूप से उत्खनन (MP Morena sand mafia) का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा. बुधवार सुबह फाटक बाहर इलाके में एक राहगीर की रेत से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली से कुचलकर मौत हो गई. इस घटना के बाद से आमजन में भारी आक्रोश व्याप्त है. पुलिस की लापरवाही से लोगों में गुस्सा है. ये हालत तब है जब चंबल से रेत खनन पर प्रतिबंध लगा है.

MP Morena Sand Mafia
रेत माफिया ने ली एक और राहगीर की जान

मुरैना। बड़ोखर निवासी नरेश पुत्र रतीराम जाटव 50 साल बुधवार सुबह नंदे पुरा चौराहे पर सब्जी लेने के लिये गया था. तभी रेत से भरी ट्रैक्टर टे्रक्टर ट्रॉली के चालक ने लापरवाही से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में नरेश को जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया, जहां इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलने के बाद काफी संख्या में लोग यहां पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गये. कहीं कोई उत्पात न हो, इसके चलते काफी पुलिस बल तैनात किया गया.

MP Morena Sand Mafia
रेत माफिया ने ली एक और राहगीर की जान

ट्रैक्ट्रर ट्रॉलियां बनी मुसीबत : ज्ञात हो कि अम्बाह रोड पर बड़ोखर गांव के नजदीक सड़क पर दोनों तरफ रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली बड़ी संख्या में खड़ी होती हैं. यहां पर अवैध रूप से रेत की मंडी लगती है. यह मंडी काफी समय से यहां लग रही है. इसी तरह एबी रोड पर भी केएस चौराहे से लेकर अम्बाह बायपास रोड तक सुबह के वक्त रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियों की लम्बी कतार देखने को मिलती है. हालांकि चम्बल नदी से रेत के उत्खनन पर पाबंदी लगी है.

MP Morena Sand Mafia
रेत माफिया ने ली एक और राहगीर की जान

Crime Sheopur MP : वन विभाग की टीम पर रेत माफिया ने किया लाठी-डंडों से हमला, ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ाकर ले गए

प्रतिबंध के बाद भी रेत खनन : उच्चतम न्यायालय ने चम्बल चम्बल नदी के आसपास क्षेत्र को पूरी तरह प्रतिबंधित किया हुआ है. फिर भी रेत माफिया चम्बल से हर रोज सैकड़ों ट्रॉली रेत निकालकर बाजार में बेचते हैं. इस अवैध कारोबार में कई सफेदपोश भी लिप्त हैं. इसके चलते प्रशासन भी पंगू बना हुआ है. इससे पहले भी कई बार इस तरह के हादसे हुए हैं, जिसमें कुछ लोगों की जान जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.