ETV Bharat / state

ग्वालियर में बन रहे थे डुप्लीकेट पाइप, दो करोड़ का माल सीज,दिल्ली के साकेत कोर्ट ने दिया आदेश

author img

By

Published : Dec 10, 2022, 9:22 PM IST

ग्वालियर के बानमौर स्थित एक पाइप फैक्ट्री पर रजिस्टर्ड कॉपीराइट नियम का उल्लंघन करने के आरोप में कार्रवाई की गई. कंपनी पर कोर्ट के आदेश के बाद ताला डाल दिया गया है. मौजूद सामान को भी सीज कर दिया गया है. कंपनी अन्य नामी कंपनियों की डुप्लीकेसी (Duplicate Kisan Pipe) कर पाइप बना कर बेच रही थी. जिसको लेकर दिल्ली की साकेत कोर्ट में मुकदमा चल रहा था. कोर्ट के आदेश के बाद कंपनी के प्रतिनिधि,स्थानीय कोर्ट कमिश्नर की मौजूदगी में कंपनी को सील कर दिया गया.

gwalior duplicate kisan pipe factory seized
ग्वालियर में नामी कंपनी के नाम पर बेचा जा रहा था डुप्लीकेट माल

ग्वालियर। बानमोर स्थित किसान पाइप की डुप्लीकेसी कर नकली पाइप (Duplicate Kisan Pipe) बेचने वाली कंपनी पर ताला लग गया. दिल्ली की साकेत कोर्ट के एक आदेश के बाद किसान इरिगेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के लीगल एडवाइजर और कोर्ट कमिश्नर की मौजूदगी में शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र बानमोर में सर्च एंड सीज की कार्रवाई की गई. किसान कंपनी के नाम पर किसान चैंपियन और किसान शक्ति के नाम से पाइप बनाकर बेचे जा रहे थे. यह बिल्कुल किसान पाइप की तरह नजर आते हैं जबकि कंपनी किसान इरिगेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के रजिस्टर्ड नाम पर व्यापार करती है. इसके लिए उसके पास निर्धारित मापदंड कंपनी रूल के हिसाब से संचालित किए जा रहे हैं.

ग्वालियर में नामी कंपनी के नाम पर बेचा जा रहा था डुप्लीकेट माल

कॉपीराइट का उल्लंघन: कंपनी के अधिकारियों को पता लगा था कि बानमोर स्थित एक फैक्ट्री में किसान पाइप के नाम पर बड़े पैमाने पर डुप्लीकेसी की जा रही है. इस पर फैक्ट्री में कार्रवाई के लिए दिल्ली की साकेत कोर्ट में उसके लीगल एडवाइजर ने याचिका दायर की थी और रजिस्टर्ड कॉपीराइट उल्लंघन की धाराओं के तहत संबंधित फैक्ट्री के संचालक पर मामला दर्ज करने की मांग भी की गई थी.

नकली आइल बनाने वाली फेक्ट्री का भंडाफोड, भारी मात्रा में माल जब्त

डुप्लीकेसी का धंधा: किसान कंपनी के प्रतिनिधि और उनकी लीगल टीम के सदस्य स्थानीय कोर्ट कमिश्नर की मौजूदगी में शनिवार को फैक्ट्री संचालक राकेश बिंदल के साथ बानमोर स्थित फैक्ट्री में पहुंचे. कंपनी में किसान पाइप के अलावा इंदौर में स्थित सुप्रीमो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का माल भी डुप्लीकेसी के आधार पर बनाया और बेचा जा रहा था. इस संबंध में लोकल कोर्ट कमिश्नर को कंपनी संचालक राकेश बिंदल कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. इस पर करीब दो करोड़ के माल को फैक्ट्री परिसर में ही सीज करते हुए फैक्ट्री पर ताला डाल दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.