ETV Bharat / state

Gwalior Crime News: कलेक्ट्रेट पहुंचा नकली कलेक्टर, स्टेनो के पास जाकर बोला- मुझे ज्वाइन कराओ, मेरी नियुक्ति राष्ट्रपति ने की

author img

By

Published : Nov 5, 2022, 1:40 PM IST

Updated : Nov 5, 2022, 2:10 PM IST

ग्वालियर के कलेक्ट्रेट में एक नकली कलेक्टर पहुंच गया, जिसके बाद वो स्टेनो के पास जाकर बोला मुझे ज्वाइन कराओ, अब मैं ही ग्वालियर का कलेक्टर हूं. इसके बाद शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से भाग खड़ा हुआ. बता दें कि पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगातार लगी हुई है. (fake collector caught in gwalior) (gwalior crime news)

Etv Bharat
Etv Bharat

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां एक युवक सूट केस के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा और स्टेनो के चेंबर में जाकर बोला कि "मैं कलेक्टर पद पर ज्वाइनिंग लेने आया हूं, मुझे कलेक्टर का नंबर दिखाओ, अब मैं ग्वालियर का कलेक्टर हूं." इसके साथ ही उसने कहा कि "मैं 2020 बैच का आईएएस अफसर हूं और मेरी नियुक्ति राष्ट्रपति ने की है." इस सनकी युवक की बात सुनकर एक समय तक सभी अधिकारी और सुरक्षा गार्ड दंग रह गए, उसके बाद सुरक्षा गार्डो ने इस फर्जी कलेक्टर को कुर्सी पर बैठा कर पुलिस को जानकारी दी. बात से परेशान पुलिस ने आकर इसे हिरासत में लिया और थाने लेकर पहुंची.(fake collector caught in gwalior) (gwalior crime news)

  • Gwalior Crime News: कलेक्ट्रेट पहुंचा नकली कलेक्टर, स्टेनो के पास जाकर बोला- मुझे ज्वाइन कराओ, अब मैं हूं ग्वालियर का कलेक्टर @CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj pic.twitter.com/toWmlri2YK

    — ETVBharat MadhyaPradesh (@ETVBharatMP) November 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी: जानकारी के अनुसार यह युवकों ग्वालियर के आनंद नगर का रहने वाला एम शाक्य नाम का युवक है, जानकारी के अनुसार यह सनकी युवक है और यह स्कूटी के माध्यम से शहर में घूमता फिरता है और अपने आपको अधिकारी बताता है. इसी के चलते वो कलेक्ट्रेट पहुंचा था, युवक स्कूटी के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुंचा. एक हाथ में हेलमेट और दूसरे हाथ में बैग लेकर सीधे कलेक्टर कार्यालय के पास बने स्टेनो चेंबर में घुस गया और खुद को कलेक्टर बताते हुए "स्टेनो से बोला कि मुझे ज्वाइन कराओ, चेंबर भी दिखाओ, मैं अब ग्वालियर का कलेक्टर हूं." फिलहाल पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार कर लिया था पर पुलिस की लापरवाही से यह सनकी युवक अपनी स्कूटी लेकर फरार हो गया है.पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर इस युवक की तलाश करने में जुटी है.

शाजापुर कलेक्टर के स्टेनो का वीडियो वायरल, भ्रष्टाचार और कोरोना में डुप्लीकेट इंजेक्शन का खुलासा

Last Updated :Nov 5, 2022, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.