ETV Bharat / state

गंभीर अपराधों पर SP राजेश कुमार सिंह ने की चर्चा, CM और सिंधिया दौरे की तैयारी जारी

author img

By

Published : Sep 22, 2020, 11:53 AM IST

जिले में कुछ दिनों में हुए गंभीर मामलों के बारे में बताते हुए SP राजेश कुमार सिंह ने ETV भारत से बातचीत की. पढ़ें पूरी खबर...

SP Rajesh Kumar Singh
SP राजेश कुमार सिंह

गुना। पिछले कुछ दिनों में गुना में सामने आए गंभीर अपराधों के मामले में SP राजेश कुमार सिंह ने ETV भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि पिछले दो से तीन दिनों में बरखेड़ा गिर्द और रिछेरा गांव में दो गंभीर अपराध घटित हुए हैं. इन दोनों ही मामलों में गुना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया है.

नृशंस हत्या के आरोपी गिरफ्तार

महिला की नृशंस हत्या के आरोपी गिरफ्तार

SP राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा गिर्द में कुछ दिनों पहले एक महिला की नृशंस हत्या हुई थी. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी विष्णु सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है. इस मामले में राजकुमार नाम का आरोपी फरार है, जिसे जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. SP ने बताया की घटना के बाद सामने आए तथ्यों के बाद जांच के दौरान कुछ नई जानकारियां सामने आ रही हैं. इन पर भी कार्रवाई की जा रही है.

एट्रेसिटी एक्ट के तहत कार्रवाई

अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज

SP राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार देर रात कैंट थाना क्षेत्र के रिछेरा गांव में दबंगों के लिए बंधुआ बने दंपति के बच्चे के मामले में भी गुना पुलिस ने तत्परता दिखाई है. इस मामले में कैंट पुलिस ने थाने में अपराधियों के खिलाफ एट्रोसिटी (SC-ST) एक्ट और बंधुआ मजदूरी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, इसमें शामिल दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा पुलिस इस प्रकरण को संवेदनशीलता के साथ देख रही है और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- किसान ने उगाई 2 किलो 100 ग्राम की मौसंबी, इजरायल से मंगाई थी पौध

जिले में CM शिवराज, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा

जिले में 25 सितंबर को प्रस्तावित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे की तैयारियों को लेकर SP ने बताया कि बमोरी क्षेत्र में एक बड़ी जनसभा प्रस्तावित है. इसके लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर पुलिस भी तैयारियां कर रही है. ग्वालियर रेंज के IG ने भी सभा की तैयारियों का फीडबैक लिया है. मौके पर जो भी जरूरी होगा, पुलिस की तरफ से संसाधन और फोर्स उपलब्ध कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.