ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट ने बढ़ाई पुलिस की मुसीबत, बाइक के लिए थाने पहुंचने लगे लोग

author img

By

Published : Jun 13, 2021, 4:50 PM IST

Fake post viral on social media
सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट

धार जिले में किसी शख्स ने सोशल मीडिया पर कुक्षी पुलिस से जुड़ी एक पोस्ट वायरल कर दी है. इतना ही नहीं पोस्ट में कुक्षी थाने के मुंशी विमल कुमार का मोबाइल नंबर भी लिख दिया. जिससे उनके पास लगातार लोगों के फोन आ रहे हैं.

धार। बीते दिन जिले में कुक्षी पुलिस ने एक मोटरसाइकिल गिरोह का भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने आरोपियों से करीब 25 लाख की 19 मोटरसाइकिल जब्त की थी. इस खबर को किसी शख्स ने गलत तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल पोस्ट में लिखा था कि कुक्षी पुलिस ने 170 मोटरसाइकिल पकड़ी है. इतना ही नहीं कुक्षी थाने के मुंशी विमल कुमार त्रिपाठी का मोबाइल नंबर भी लिख दिया, जिससे लोग लगातार उनके पास फोन कर 170 मोटरसाइकिल जब्त करने को लेकर पूछताछ कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट

19 मोटरसाइकिल जब्त की गई

थाना कुक्षी के मुंशी विमल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने 19 मोटरसाइकिल जब्त की है. जिले के अलावा इंदौर, देपालपुर, बेटमा और बड़वानी आदि से भी लोग थाने पहुंचे और गाड़ी के बारे में जानकारी ली, जिससे पुलिस बेहद परेशान है.

मुरैना : 18 लाख का 70 KG गांजा जब्त, रायपुर से मथुरा ले जाने की फिराक में थे 3 तस्कर

बिना जांच के मैसेज न करें फॉरवर्ड

धार ASP देवेंद्र पाटीदार का कहना है कि किसी शरारती तत्व ने इस प्रकार का मैसेज वायरल किया है, जो सरासर गलत है. पुलिस उसको ट्रेस कर रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिना जांच किसी भी मैसेज को फॉरवर्ड न करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.