ETV Bharat / state

MP Dewas में बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण ने बिखेरा आवाज का जादू, सुपरहिट सांग पेश किए, दर्शक मंत्रमुग्ध

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 1:50 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 7:11 PM IST

मशहूर बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण ने देवास में अपनी आवाज का जादू ऐसा बिखेरा कि कार्यक्रम में मौजूद 10 हजार से ज्यादा लोग मंत्रमुग्ध हो गए. उदित नारायण ने अपने सुपरहिट गानों के अलावा माता के भजन पेश किए. इससे पहले प्रेस वार्ता में मशहूर गायक ने कहा कि मध्यप्रदेश की मिट्टी में बहुत मिठास है. इसके साथ ही उन्होंने इंदौर व उज्जैन के अलावा देवास शहर के लोगों की तारीफ की. Dewas Gaurav Diwas, Bollywood singer Udit Narayan, Udit Narayan magic voice, Presented superhit songs, Dewas Navratri Programme

Dewas Gaurav Diwas Bollywood singer Udit Narayan
बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण ने देवास में बिखेरा अपनी आवाज का जादू

देवास। नवरात्रि के पावन पर्व पर शहर में 3 दिवसीय देवास गौरव दिवस के प्रथम दिन प्रसिद्ध गायक उदित नारायण ने शिरकत की. प्रेसवार्ता में गायक उदित नारायण ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं. मेरा गीत 'पापा कहते है बड़ा नाम करेगा' मेरे दिल के सबसे करीब. उन्होंने मां चामुंडा की नगरी देवास,बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के साथ ही इंदौर की स्वच्छता की तारीफ की. साथ ही कहा कि मध्यप्रदेश की माटी में बहुत मिठास है.

बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण ने देवास में बिखेरा अपनी आवाज का जादू

उदित की गायकी सुनकर झूम उठे : संगीत निशा के कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचकर गायक उदित नारायण ने सर्वप्रथम माता तुलजा भवानी और माता चामुंडा को प्रणाम कर महाआरती, दीप उत्सव में भाग लिया. इस दौरान आसमान में नगर निगम देवास की ओर से भव्य आतिशबाजी की गई. संगीत निशा में मंच से सबसे पहले उदित नारायण ने "पापा कहते है बड़ा नाम करेगा"गाना सुनाकर जनता का मन मोह लिया. इसके बाद भजन गाया. 'परदेसी हूं पहली बार आया हूं' गाकर उदित नारायण ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

Dewas Gaurav Diwas: 26 से 28 सितंबर तक मनेगा देवास का गौरव दिवस, चुनरी यात्रा में शामिल होंगे CM शिवराज

भजनों के अलावा अपने सुपर हिट गाने गाए : माता के भजन सहित कई गाने गाकर उदित नारायण व टीम ने आम जनता को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान उदित ने गदर, कयामत से कयामत तक जैसी फिल्मों के गाने गाए. इस संगीत निशा को सुनने 10 हजार से अधिक लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा. Dewas Gaurav Diwas,

Bollywood singer Udit Narayan, Udit Narayan magic voice, Presented superhit songs

Last Updated :Sep 27, 2022, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.