ETV Bharat / state

15 किलो गांजे के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, ओडिशा से आकर करते थे तस्करी

author img

By

Published : Jun 3, 2019, 2:53 PM IST

15 किलो गांजे के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

ओडिशा से दमोह आकर गांजा की तस्करी करने वाले 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपियों के पास से पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए की कीमत का 15 किलो गांजा जब्त किया है.

दमोह। जिले में पुलिस लगातार गांजा तस्करों पर शिकंजा कसे हुए है. पिछले महीने जहां पुलिस ने एक गांजे की बड़ी खेप पकड़ी थी, वहीं एक बार फिर पुलिस ने रेलवे स्टेशन से बाहर निकले 4 गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ये तस्कर ओडिशा से दमोह ट्रेन के माध्यम से गांजे की तस्करी करते थे. वहीं पुलिस ने 4 आरोपियों से डेढ़ लाख रुपए की कीमत का गांजा बरामद किया है.

15 किलो गांजे के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस को ओडिशा के राउरकेला निवासी 4 गांजा तस्करों के पास से 15 किलो गांजा बरामद करने में सफलता मिली है. यह चारों तस्कर ओडिशा से एक ट्रॉली बैग में गांजा भरकर मध्य प्रदेश के दमोह पहुंचे थे. जहां से यह तस्कर जबलपुर जिले के कटंगी में गांजा बेचने के लिए जा रहे थे, लेकिन मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ट्रॉली बैग में गांजे को भरकर ओडिशा से दमोह लेकर आए थे. 15 किलो गांजे की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

Intro:जिले में लगातार आ रहे गांजा तस्कर, दमोह को बनाया तस्करों ने चारागाह

उड़ीसा से सीधे दमोह पहुंच रहे तस्कर, डेढ़ लाख कीमत के 15 किलो गांजे के साथ पुलिस ने चार तस्करों को किया गिरफ्तार

उड़ीसा से ट्रेन के द्वारा दमोह पहुंचते हैं तस्कर फिर करते हैं सप्लाई

Anchor. दमोह जिले में गांजा तस्करों द्वारा लगातार ही गांजे की खेप पहुंचाए जाने के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले महीने में जहां एक बड़ी खेप पुलिस द्वारा पकड़ी गई थी. वही एक बार फिर पुलिस ने रेलवे स्टेशन से बाहर निकले गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह तस्कर उड़ीसा से दमोह ट्रेन के माध्यम से पहुंचकर गांजे की तस्करी में लिप्त हैं. चार आरोपियों से पुलिस ने डेढ़ लाख कीमत का गांजा भी बरामद किया है.


Body:Vo. दमोह जिला पुलिस को उड़ीसा प्रांत के राउलकेला निवासी चार गांजा तस्करों के पास से 15 किलो गांजा बरामद करने में सफलता मिली है. यह चारों तस्कर उड़ीसा प्रांत से एक ट्रॉली बैग में गांजा भर कर मध्य प्रदेश के दमोह पहुंचे थे. जहां से यह तस्कर जबलपुर जिले के कटंगी में गांजा बेचने के लिए जा रहे थे. लेकिन मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. इन चार गांजा तस्करों में पी सोनू, रवि कुमार, राहुल सिन्हा एवं दीपू सोनकर शामिल है. इन चारों गांजा तस्करों के खिलाफ अपराध क्रमांक 80/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई के गिरफ्तार किया है. यह आरोपी ट्रॉली बैग में गांजे को भरकर उड़ीसा से दमोह लेकर आए थे. 15 किलो गांजे की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने माना कि ट्रेन की सुविधा होने के कारण यह लोग उड़ीसा से सीधे दमोह आकर तस्करी की खेप को अन्य जिलों में भी पहुंचाते हैं. इस मामले में यह तस्कर यह गांजा कटंगी लेकर जा रहे थे.

बाइट - विवेक सिंह पुलिस अधीक्षक दमोह


Conclusion:Vo. गांजा तस्करों द्वारा लगातार ही दमोह को इस तस्करी के लिए मुफीद माना जा रहा है. यही कारण है कि लगातार ही पुलिस को जब मुखबिर से सूचना मिलती है. तब पुलिस इन गांजा तस्करों को पकड़ लेती है. लेकिन ऐसा नहीं हो सकता की गैप लगने वाले दिनों में कोई गांजा तस्कर दमोह से होकर अन्य जिलों तक गांजे की तस्करी ना करता हो. ऐसे में पुलिस को चेकिंग चलाकर अलर्ट रहने की आवश्यकता है. जिससे गांजा तस्करों की तस्करी के खेल को रोका जा सके.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.