ETV Bharat / state

खरीदी केंद्र के एक मैसेज ने बिगाड़ा खेल, 6 किसानों की जगह पहुंच गए 300, लगी वाहनों की कतारें

author img

By

Published : Apr 22, 2020, 4:29 PM IST

Crowd of farmers in procurement center
खरीदी केंद्र में किसानों की भीड़

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंस कायम रखने के लिए शासन ने एक बार में 6 किसानों को बुलाए जाने की योजना शुरू की थी. लेकिन SMS भेजने में हुई गलती के चलते सैंकड़ों किसान यहां पहुंच गए. सोशल डिस्टेंस और शासन की नीतियां पूरी तरह से फेल हैं. ऐसे में अब प्रशासनिक अधिकारी इस मामले को जल्द निपटाने में जुटे हुए हैं.

दमोह। जिला मुख्यालय से लगे अथाई बरबटी साइलो केंद्र में एक साथ करीब 300 किसान उपज बेचने पहुंच गए. सोसायटी से 1 दिन में 6 किसानों को बुलाया जाना था, लेकिन मैसेज भेजने में हुई गलती के चलते यहां पर सैकड़ों किसान एक साथ पहुंच गए. अब यहां पर भारी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली लिए किसान परेशान हो रहे हैं. किसानों की फसल तोले जाने को अब 2 दिन का वक्त लगेगा.

खरीदी केंद्र में किसानों की भीड़

दरअसल अनाज खरीदी केंद्र से किसानों को बुलाने के लिए SMS भेजा जाता है. कोरोना संक्रमण के चलते एक सोसायटी के एक बार में 6 किसानों को SMS किए जाते हैं. लेकिन गलती के चलते 40 किसानों को मैसेज हो गए. साइलों केंद्र से 19 सोसायटी जुड़ी हुई हैं. ऐसे हालात में यहां पर करीब 300 किसान एक साथ पहुंच गए.

जिससे लाइन लगाकर यह किसान अब अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. इन किसानों की उपज लेने के बाद आगामी मैसेज किए जाएंगे. छोटी सी गलती के चलते यहां पर किसानों का मजमा लग गया. किसानों ने कहा कि वे भोजन और पानी के लिए परेशान हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.