ETV Bharat / state

हाथ में फावड़ा लेकर कलेक्टर साहब खोद रहे हैं मिट्टी, लोगों का भी बढ़ा रहे हैं हौसला

author img

By

Published : May 26, 2019, 2:49 PM IST

फुटेरा तालाब की रंगत सुधारने में जुटे कलेक्टर

फुटेरा तालाब की के गहरीकरण के लिए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के साथ नगर पालिका विभाग सहित कई समाजसेवी संस्थाओं ने श्रमदान किया.

दमोह। जिला के बड़े तालाब के रूप में पहचाने जाने वाले फुटेरा तालाब के गहरीकरण और रंगत सुधारने के लिए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह कई प्रयास कर रहे है. नीरज कुमार श्रमदान कर लोगों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे है. यह तालाब आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए जल स्रोत का अच्छा पर्याय है. तालाब में भरने वाले पानी से अंडर ग्राउंड वाटर रीचार्ज होता है. जिससे लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलती है.

फुटेरा तालाब की रंगत सुधारने में जुटे कलेक्टर

तालाब के गहरीकरण का दौर आचार संहिता के दौरान शुरू किया गया था, जो अभी भी जारी है. कलेक्टर नीरज कुमार खुद मिट्टी भरकर लोगों को देते हैं और लोग फिर इस मिट्टी को विभिन्न क्षेत्रों में व्यवस्थित कर तालाब को गहरा कर रहे हैं. हर दिन श्रमदान करने पहुंचे वाले लोगों का कलेक्टर उत्साह वर्धन करते है.


रविवार को भी आदिम जाति कल्याण विभाग, पतंजलि सेवा समिति, जन अभियान परिषद और नगर पालिका विभाग सहित अन्य लोगों ने पहुंचकर इस अभियान में सहभागिता दर्ज कराई. कलेक्टर का कहना है कि दमोह के जल संकट की समस्या में भी यह कार्य मील का पत्थर साबित होगा.

Intro:फुटेरा तालाब की रंगत सुधारने हर दिन पहुंच रहे हैं सैकड़ों लोग

दमोह कलेक्टर के साथ श्रमदान कर रहे सरकारी कर्मचारी एवं समाजसेवी संस्थाओं के लोग

Anchor. दमोह जिला मुख्यालय पर स्थित सबसे बड़े तालाब के रूप में पहचाने जाने वाले फुटेरा तालाब की के गहरीकरण का कार्य कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के प्रयासों से शुरू किया गया है. यह तालाब आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए जमीनी जल स्रोत का अच्छा पर्याय है. तालाब में भरने वाले पानी से अंडर ग्राउंड वाटर रिचार्ज होता है. जिससे लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलती है. यही कारण है कि तालाब के गहरीकरण का दौर आचार संहिता के दौरान शुरू किया गया था, जो अभी भी जारी है.Body:Vo. दमोह जिला मुख्यालय पर चल रहे तालाब गहरीकरण श्रमदान के दौरान कलेक्टर नीरज कुमार सिंह पूरे वक्त मौजूद होकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. वे स्वयं मिट्टी भरकर लोगों को देते हैं और लोग फिर इस मिट्टी को विभिन्न क्षेत्रों में व्यवस्थित कर तालाब को गहरा कर रहे हैं. हर दिन ही कलेक्टर द्वारा श्रमदान करने के लिए पहुंचने वाले लोगों का उत्साह वर्धन किया जाता है. रविवार को भी आदिम जाति कल्याण विभाग पतंजलि सेवा समिति जन अभियान परिषद नगर पालिका विभाग सहित अन्य लोगों ने पहुंचकर इस अभियान में सहभागिता दर्ज कराई. कलेक्टर ने इस दौरान कहा कि तालाब के परिसीमन का कार्य पूरा हो गया है. इसके साथ ही तालाब के इन इलाकों में पिलर खड़े करते हुए परिसीमन करिया किया जाएगा. जिससे तालाब के पूरे क्षेत्रफल को एक बार ही सुरक्षित किया जा सके. श्रमदान के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, सीएमओ कपिल खरे सहित अन्य लोगों ने भी श्रमदान करते हुए तालाब के गहरीकरण में अपनी सहभागिता दर्ज कराई.

बाइट- नीरज कुमार सिंह कलेक्टर दमोह

बाइट- कपिल खरे सीएमओ नगर पालिका

बाइट- मालती असाटी नगर पालिका अध्यक्ष दमोह Conclusion:Vo. तालाब के पानी का संरक्षण करने के लिए साथ ही इस तालाब में बारिश का ज्यादा से ज्यादा पानी संरक्षित सुरक्षित करने के लिए जिला प्रशासन की यह पहल दमोह के लोगों के लिए लाभदाई साबित होगी. क्योंकि जितना ज्यादा तालाब का इलाका खोदा जाएगा उतने ही इलाके में बारिश के मौसम में पानी भरा होगा. जिससे अंडर ग्राउंड रिचार्ज बहुत अच्छी तरीके से हो सकेगा. दमोह के जल संकट की समस्या में भी यह कार्य मील का पत्थर साबित होगा.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.