ETV Bharat / state

कलेक्टर ने किया दमोह जिला अस्पताल का निरीक्षण, अवस्थाओं पर जताई नाराजगी

author img

By

Published : May 11, 2019, 11:44 PM IST

कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. जहां अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की तारीफ की, तो वही अवस्थाओं पर फटकार भी लगाई.

दमोह। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने जहां अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की तारीफ की, तो वही अवस्थाओं पर फटकार भी लगाई. इतना ही नहीं उन्होंने आगामी दिनों में शासन की योजना के माध्यम से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी.

कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह इन दिनों जिला अस्पताल में मरीजों को आरओ का पानी उपलब्ध कराने, गर्मी के मौसम में कूलर, एसी की व्यवस्था करने सहित शासन की ओर से मिलने वाली दवा और जांच सुविधाओं की कलेक्टर ने तारीफ की. तो वहीं भोजनशाला, साफ-सफाई सहित कुछ अन्य बातों पर उन्होंने नाराजगी भी जताई. कलेक्टर का कहना था कि आगामी दिनों में सरकार की कायाकल्प योजना के अंतर्गत अस्पताल की रूप-रेखा बदलने का कार्य शुरू होगा.

साथ नीरज सिंह का कहना है कि दमोह को प्रदेश का नंबर वन अस्पताल बनाने के लिए नीति के अनुसार कार्य को अंजाम दिया जाना है. जिसको लेकर कलेक्टर ने जिला अस्पताल का भ्रमण करते हुए वहां पर संभावनाओं को तलाशने का काम किया गया. वही वहां पर होने वाले कार्यों के विषय में जानकारी भी ली गई.

Intro:दमोह जिला अस्पताल को प्रदेश का नंबर वन अस्पताल बनाने कलेक्टर ले रहे रुचि

कलेक्टर ने किया दमोह जिला अस्पताल का निरीक्षण, सुविधाओं की तारीफ तो अवस्थाओं पर जताई नाराजगी

कायाकल्प योजना के तहत अस्पताल में आगामी दिनों में सुविधाएं मिलने का भी किया दावा

Anchor. दमोह कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय अस्पताल का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने जहां अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की तारीफ की, तो वही अवस्थाओं पर फटकार भी लगाई. इतना ही नहीं उन्होंने आगामी दिनों में शासन की योजना के माध्यम से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी.




Body:Vo. दमोह जिला मुख्यालय से लेकर तहसील मुख्यालयों तक साइकिल से पहुंचकर निरीक्षण करने वाले दमोह कलेक्टर नीरज कुमार सिंह दमोह की जिला अस्पताल अपने शासकीय वाहन से पहुंचे. जहां पर उन्होंने जिला अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली अनेक सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इन दिनों जिला अस्पताल में मरीजों को आरओ का पानी उपलब्ध कराने, गर्मी के मौसम में कूलर, एसी की व्यवस्था करने सहित शासन की ओर से मिलने वाली दवा एवं जांच सुविधाओं की कलेक्टर द्वारा तारीफ की गई. तो वही भोजनशाला, साफ-सफाई सहित कुछ अन्य बातों पर उन्होंने नाराजगी भी जताई. कलेक्टर का कहना था कि शासन की योजना के हिसाब से आगामी दिनों में कायाकल्प योजना के अंतर्गत अस्पताल को और बदलने का कार्य शुरू होगा. मालूम हो कि दमोह जिला अस्पताल के कायाकल्प करने का दावा भारतीय जनता पार्टी सरकार के वित्त मंत्री जयंत मलैया करते रहे हैं. उस दौरान उन्होंने करोड़ों की लागत से अस्पताल के भवनों का निर्माण सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई थी. लेकिन अब नई सरकार आते ही और भी गुंजाइश होने पर सुधार की बात कलेक्टर कर रहे हैं.

बाइट नीरज कुमार सिंह कलेक्टर दमोह


Conclusion:Vo. दमोह को प्रदेश का नंबर वन अस्पताल बनाने के लिए नीति आयोग की नीति के अनुसार कार्य को अंजाम दिया जाना है. जिसको लेकर कलेक्टर द्वारा जिला अस्पताल का भ्रमण करते हुए वहां पर संभावनाओं को तलाशने का काम किया गया. वही वहां पर होने वाले एवं हो सकने वाले कार्यों के विषय में जानकारी भी ली गई. यदि कलेक्टर के प्रयासों से दमोह अस्पताल में कायाकल्प का काम होता है, तो यह दमोह के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टि से एक सराहनीय कदम कहा जाएगा.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.