ETV Bharat / state

आजीविका मिशन के तहत जारी राशि में घोटाले का आरोप, महिलाओं ने दर्ज कराई शिकायत

author img

By

Published : Jun 8, 2019, 3:39 PM IST

आजीविका मिशन के तहत जारी राशि में घोटाले का आरोप

आजीविका मिशन के तहत जारी राशि में घोटाले करने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत समूह की महिलाओं ने पुलिस से की है.

दमोह। जिले की हटा में आदिवासी क्षेत्रों में महिलाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से शासन अनेक योजनाओं के माध्यम से राशि मुहैया कराकर आर्थिक स्थिति और उनकी दशा-दिशा सुधारने में जुटी है. लेकिन शासन की योजनाओं में अधिकारी-कर्मचारी ही पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. आजीविका मिशन संचालक समूह चलाने वाली महिलाओं की अज्ञानता का फायदा उठाकर और कई लालच देकर उनके बैंकों से राशि निकाल कर गुमराह किया जा रहा है.

आजीविका मिशन के तहत जारी राशि में घोटाले का आरोप


ताजा मामला मड़ियादो थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बछामा के उदयपुरा गांव का है. यहां गोंड बाबा समूह और बेहराने बाबा स्व-सहायता समूह की महिलाओं को गुमराह करके खाते से पैसे निकाले जा रहे हैं. ग्रामीण अंचलों में समूह के माध्यम से रोजगार दिलाने के उद्देश्य से ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा इन महिलाओं के खातों में जमा की गई राशि को मिशन कर्मचारियों द्वारा गुमराह कर बैंकों निकाला जा रहा है.


धोखाधड़ी की शिकार महिलाओं ने पुलिस थाना मड़ियादो में इसकी शिकायत की है. उन्होंने मिशन कर्मचारियों और दलालों पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. महिलाओं की मानें तो मिशन के कर्मचारी राजेश पटेल इनकी बैंक पासबुक और दस्तावेज अपने पास रखे हैं और धोखाधड़ी कर उनके पैसे खाते से निकाले हैं.

Intro:आदिवासी महिलाओं से आजीविका मिशन की राशि निकलाकर कर्मचारियों और दलालों ने की बंदरबांट
थाने पँहुची महिलाएं, जांच की मांग- धोखाधड़ी

Anchor-आदिवासी क्षेत्रो में महिलाओं को रोजगार देने के लक्ष्य से शासन अनेक योजनाओं के माध्यम राशि मुहैया करा कर आर्थिक स्थिति और दशा दिशा सुधारने में जुटी है।लेकिन मैदानी क्षेत्रों में तैनात आजीविका मिशन के कर्मचारी और सक्रिय दलाल समूहों के खाते में जारी शासकीय राशि को हड़पने में जुटे हैं।मिशन सञ्चालक इन समूह चलाने वाली महिलाओं की अज्ञानता का फायदा उठाकर विभिन्न प्रलोभन देकर बैंकों से राशि निकासी कराके गुमराह करने में लगे हुए हैं।

Body:Vo.मामला मड़ियादो थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बछामा के उदयपुरा गांव में गोंड़ बाबा समूह और बेहराने बाबा स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ हुआ है। जिन्हें ग्रामीण अंचलों में समूह के माध्यम से रोजगार दिलाने के उद्देश्य से मप ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा इन महिलाओं के खातों में जमा की गई राशि को मिशन कर्मचारियों द्वारा गुमराह कर बैंकों से आहरण कराकर सामग्री खरीदने के नाम पर तहसील मुख्यालय बुलाकर इनसे राशि छीन ली।

बाईट/- समूह की पीड़ित महिलाएं

Conclusion:Vo.धोखाधड़ी की शिकार महिलाओं ने आज पुलिस थाना मड़ियादो पंहुचकर आवेदन देकर मिशन कर्मचारियों और दलालों पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं।महिलाओ की माने तो मिशन के राजेश पटेल इनकी बैंक पासबुक और दस्तावेज अपने पास रखे थे जिन्होंने किसी आनन्द नाम के व्यक्ति को कागज देकर हम लोगो को हटा बुलाया और सेंट्रल बैंक में सन्चालित समूह के खातों से राशि आहरण कराई और टेंट का सामान खरीदने की।कह कर रुपये रख लिये हम लोगो को न तो सामान मिला न ही पैसे मिले हम गरीब महिलायें अब न्याय के लिये भटक रहे हैं।
इधर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है वंही आरोपों से घिरे विभाग के कर्मचारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

बाईट/- श्यामा बेन मड़ियादो थाना प्रभारी
आकिब खान
हटा/दमोह
ईटीवी भारत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.