ETV Bharat / state

दमोह: हिंदू नव वर्ष पर युवाओं ने तिलक लगाकर दी शुभकामनाएं, सिंधी समाज ने चैती चांद पर निकाली शोभायात्रा

author img

By

Published : Apr 6, 2019, 6:49 PM IST

दमोह जिले में हिंदू नव वर्ष के अवसर पर जगह-जगह किए जा रहे कार्यक्रम, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से विवेकानंद चौराहे पर स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण की गई, तो वही ती चांद के अवसर पर सिंधी समाज द्वारा भी भगवान झूलेलाल का प्रकट उत्सव मनाया गया.

माल्यार्पण करते एबीवीपी के युवा

दमोह। देश में आज हिंदू नव वर्ष मनाया जा रहा है. इसके साथ ही जगह-जगह कई कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं. इसी क्रम में दमोह जिले में भी हिंदू नववर्ष के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से विवेकानंद चौराहे पर स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण की गई. साथ ही एक-दूसरे को तिलक लगाकर शुभकामनाएं भी दी.

इन युवाओं ने बताया कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है. इसलिए हर साल चैत्र नवरात्रि और हिंदू नव वर्ष के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से यह कार्यक्रम किया जाता है. जिसमें यहां से आने-जाने वाले लोगों के साथ सभी को शुभकामनाएं देकर आनंदित होते हैं.

माल्यार्पण करते एबीवीपी के युवा

हिंदू नव वर्ष के साथ चैती चांद के अवसर पर सिंधी समाज द्वारा भी भगवान झूलेलाल का प्रकट उत्सव मनाया जाता है. इस दौरान सिंधी समाज के लोगों ने विशाल बाइक रैली निकाली. जिसमें सभी लोग शामिल होकर पूरे शहर का भ्रमण कर जय झूलेलाल के नारे लगाते नजर आए. इस तरह हिंदू नववर्ष के अवसर पर दिन भर ही शहर में विविध कार्यक्रमों का दौर जारी रहा.

Intro:हिंदू नववर्ष के अवसर पर शहर के युवाओं ने तिलक लगाकर दी शुभकामनाएं

सिंधी समाज ने चैती चांद पर निकाली भव्य शोभायात्रा

Anchor. दमोह में हिंदू नववर्ष के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से विवेकानंद चौराहे पर स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण करके के साथ एक दूसरे को तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी गई. इसी दौरान चैती चांद के अवसर पर सिंधी समाज द्वारा भी एक शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग बाइक पर सवार होकर नगर का भ्रमण करते रहे.


Body:Vo. दमोह नगर के अनेक स्थानों पर हिंदू नववर्ष के अवसर कार्यक्रमों का आयोजन चलता रहा. इस दौरान हिंदू युवाओं ने विवेकानंद चौराहे पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने एक दूसरे को हिंदी नववर्ष की शुभकामनाएं दी. साथ ही एक दूसरे का स्वागत अभिनंदन किया गया. इन युवाओं ने बताया कि हिंदू नव वर्ष पर हर वर्ष ही वे इस तरह का आयोजन करते हैं. जिसमें यहां से आने जाने वाले लोगों के साथ सभी को शुभकामनाएं देकर आनंदित होते हैं.

बाइट देवेश तिवारी


Conclusion:vo. हिंदू नव वर्ष के साथ चैती चांद के अवसर पर सिंधी समाज द्वारा भी भगवान झूलेलाल का प्रकट उत्सव मनाया जाता है. इस दौरान सिंधी समाज के लोगों ने विशाल बाइक रैली निकाली. जिसमें सभी लोग शामिल होकर जय झूलेलाल के नारे लगाते नजर आए. कुल मिलाकर हिंदू नववर्ष के अवसर पर दिन भर ही शहर में विविध कार्यक्रमों का दौर जारी रहा.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.