ETV Bharat / state

44 साल बाद मंदिर परिसर में खजुराहो नृत्य महोत्सव

author img

By

Published : Feb 20, 2021, 5:28 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 6:19 PM IST

47वें खजुराहो नृत्य महोत्सव का आज आगाज होने जा रहा है. इसका शुभारंभ संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर करेंगी. इस बार महोत्सव मंदिर परिसर में हो रहा है.

so special
इस बार बेहद खास

छतरपुर। 47वां खजुराहो नृत्य महोत्सव आज से शुरु होने जा रहा है. इसका शुभारंभ मध्य प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर करेंगी. इस बार ये महोत्सव खास है. खजुराहो नृत्य महोत्सव इस बार विश्व प्रसिद्ध मंदिर कंदारिया महादेव और जगदंबा मंदिर के बीच किया जाएगा . 44 साल बाद ये महोत्सव मंदिर परिसर में हो रहा है.

नृत्य कला और मंदिर का भव्यता का होगा मेल

मध्य प्रदेश कला एकेडमी के निदेशक राहुल रस्तोगी ने बताया, कि इस बार खजुराहो नृत्य महोत्सव मंदिर परिसर में होगा. विश्व प्रसिद्ध मंदिर कंदारिया महादेव और जगदंबा मंदिर के बीच में ये महोत्सव हो रहा है. इससे खजुराहो नृत्य महोत्सव में और भी भव्यता आ जाएगी. देश के विभिन्न कोने से मशहूर गायक और डांसर यहां अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे . इस बार नेपथ्य आर्ट - मार्ट के साथ साथ , वार्ता चलचित्र, समष्ठी, स्वाद मेला आदि का भी आयोजन किया जाएगा.

चलो खजुराहो
ये जीवन है कागज की नैया...CM शिवराज ने मंच से गाया भजन

इस बार खजुराहो नृत्य महोत्सव मंदिर परिसर में होगा. विश्व प्रसिद्ध मंदिर कंदारिया महादेव और जगदंबा मंदिर के बीच कलाकार अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे.इससे महोत्सव की भव्यता और भी बढ़ जाएगी. महोत्सव का शुभारंभ पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर करेंगी. उषा ठाकुर ने इससे पहले मंदिर में महादेव के दर्शन किए.

Last Updated : Feb 20, 2021, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.