ETV Bharat / state

Balakrishna Visit Khajuraho: MP पहुंचे आचार्य बालकृष्ण, खजुराहो को बताया अतीत का गौरव

author img

By

Published : Feb 15, 2023, 4:18 PM IST

Updated : Feb 15, 2023, 4:25 PM IST

आचार्य बालकृष्ण मंगलवार को खजुराहो पहुंचे. जहां उन्होंने खजुराहो में चल रहे स्वच्छता अभियान की तारीफ की. साथ ही बालकृष्ण ने कहा कि वे बागेश्वर सरकार से मुलाकात करेंगे.

Acharya Balakrishna reached Khajuraho
खजुराहो पहुंचे आचार्य बालकृष्ण

एमपी पहुंचे आचार्य बालकृष्ण

छतरपुर। पतंजलि योगपीठ के महासचिव आचार्य बालकृष्ण ने बुधवार को मध्यप्रदेश के खजुराहो पहुंचे. जहां आचार्य बालकृष्ण ने मतंगेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि खजुराहो हमारा अतीत का गौरव है. इसके संरक्षण व संवर्धन कि हम सभी की जवाबदेही है. जिससे कि हम अपने आने वाली पीढ़ी को एक महत्वपूर्ण धरोहर प्रदान कर सकें.

खजुराहो अतीत का गौरव है: पर्यटन नगरी खजुराहो पहुंचे आचार्य बालकृष्ण ने मतंगेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि खजुराहो हमारा अतीत का गौरव है. इसके संरक्षण व संवर्धन कि हम सब की जवाबदेही है, जिससे कि हम अपने आने वाली पीढ़ी को एक महत्वपूर्ण धरोहर प्रदान कर सकें. इसके अलावा खजुराहो में चल रहे स्वच्छता एवं हरियाली की तारीफ करते हुए आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि जिस तरह से यहां के समाजसेवी स्वच्छता अभियान में अपने अनवरत प्रयासों को जारी रखे हुए हैं, वह महत्वपूर्ण है.

Acharya Balakrishna reached Khajuraho
खजुराहो पहुंचे आचार्य बालकृष्ण

Khajuraho Film Festival का शुभारंभ, कई बॉलीवुड स्टार्स करेंगे शिरकत

बागेश्वर सरकार से मिलेंगे आचार्य बालकृष्ण: आचार्य बालकृष्ण ने जल पुरुष पंडित उमा शंकर पांडे की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कई वर्षों से जल संरक्षण व संवर्धन की दिशा में कार्य कर रहे हैं, जो प्रशंसनीय है. वहीं बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हिंदू राष्ट्र की कल्पना के सवाल पर उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि वह आज गढ़ा बागेश्वर धाम जा रहे हैं. अतः अभी कुछ नहीं कहेंगे, इस अवसर पर उनके साथ समाजसेवी पंडित सुधीर शर्मा, अविनाश तिवारी, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष संजीव शुक्ला, विश्व हिंदू परिषद से अनुपम गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे.

वीडी शर्मा ने शुरू किया अभियान: बता दें खजुराहो में जी-20 समिट की बैठक होनी है. G-20 की बैठकों से पूर्व खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने क्लीन खजुराहो ग्रीन खजुराहो अभियान शुरू किया है, जो पिछले लंबे समय से चल रहा है.

Last Updated : Feb 15, 2023, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.