Khajuraho Film Festival का शुभारंभ, कई बॉलीवुड स्टार्स करेंगे शिरकत

Khajuraho Film Festival का शुभारंभ, कई बॉलीवुड स्टार्स करेंगे शिरकत
खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की सोमवार से विधिवत शुरूआत हो गई है. महोत्सव को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित किया गया है (Khajuraho film festival begins). इस फिल्म फेस्टिवल में पानी और किसानी आधारित प्रदर्शनी, चिकित्सा शिविर, लोक कला प्रदर्शनी, बुंदेली व्यंजन प्रदर्शनी भी देखने को मिलेगी. इसका शुभारंभ बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री ने किया .
खजुराहो। मध्य प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में 7 दिवसीय 8 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की 5 दिसंबर से शुरूआत हो गई है. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर खजुराहो में 11 दिसंबर तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की थीम आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित की गई है(Khajuraho film festival begins). महोत्सव का आगाज बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया.
बागेश्वरधाम धाम ने की फेस्टिवल की शुरूआत: खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में फिल्मों के प्रदर्शन के दौरान देश के कई जाने-माने फिल्म अभिनेता, अभिनेत्रियां, निर्माता, निर्देशक और विशेषज्ञ भी उपस्थित रहेंगे. सोमवार को धीरेंद्र शास्त्री ने खजुराहो पहिल वाटिका में इस फिल्म फेस्टिवल की शुरूआत की. समापन दिवस मध्य प्रदेश के माननीय राज्यपाल महोदय के द्वारा किया जाएगा. इसके साथ ही टपरा टॉकीज में 180 फिल्मों का प्रदर्शन होगा. फेस्टिवल के शुभारंभ में पंडित धीरेंद्र शास्त्री, फिल्म अभिनेता चंकी पांडे, अभिनेत्री सुधा चंद्रन मौजूद रही.
एक्टिंग कोर्स में मिलेगा स्कॉलरशिप: कार्यक्रम को लेकर खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के प्रमुख कर्ताधर्ता राजा बुंदेला ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि, इस वर्ष नशा मुक्ति के सहित किसानी और पानी को लेकर थीम निर्धारित किया गया है. वहीं अनुभवी फिल्मी हस्तियों के द्वारा वर्कशॉप भी संपन्न होगी, जिसमें सीखने की ललक रखने वाले रंगमंच, फिल्म मेकिंग और एक्टिंग के लिए स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी. इसके तहत 6 महीने की एक्टिंग कोर्स में स्कॉलरशिप के तहत निशुल्क प्रवेश मिलेगा.
कलाकारों के मार्गदर्शन पर कार्यशाला का आयोजन: फिल्म महोत्सव के दौरान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में चलचित्र की भूमिका एवं साहित्य की जमी पर सिनेमा का आकाश विषय पर सेमिनार भी आयोजित होगा. जिसका संयोजन प्रोफेसर पुनीत बिसारिया एवं डॉक्टर नईम के द्वारा होगा(Khajuraho film festival theme). आयोजन में किसान जागरूकता युवा मार्गदर्शन, महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्ति के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे. टपरा टॉकीज के माध्यम से जन जागृति आधारित फिल्मों का प्रदर्शन भी फिल्म महोत्सव में किया जाएगा. खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान लघु फिल्म, फीचर फिल्म और डॉक्यूमेंट्री फिल्में भी प्रदर्शित होंगी.
कौन कौन होगा शामिल: इस वर्ष खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रमुख रूप से नामी-गिरामी कास्टिंग डायरेक्टर, डिजाइनर, डांसिंग डायरेक्टर के अलावा अमीष बाजपेई, फिल्म कलाकार चंद्रप्रकाश द्विवेदी, पुनीत इस्सर, चंकी पांडे, पंकज धीर, कृष्णा अभिषेक, पायल रस्तोगी, जैकलिन फर्नांडीस और भाभी जी घर पर हैं की रोल मॉडल भाभी भी इसमें भाग लेंगी.
