ETV Bharat / state

Burhanpur News: पहाड़ी पर तुअर व मक्का की फसल के बीच गांजे की खेती, दो क्विंटल से ज्यादा पौधे बरामद, आरोपी गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 4:03 PM IST

बुरहानपुर जिले के चिड़ियापानी गांव की पहाड़ी पर तुअर और मक्का की फसल के बीच लगाए 1 हजार से ज्यादा गांजे के पौधे पुलिस ने छापा मारकर जब्त किए. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

Cultivation of ganja among crops
पहाड़ी पर तुअर व मक्का की फसल के बीच गांजे की खेती

पहाड़ी पर तुअर व मक्का की फसल के बीच गांजे की खेती

बुरहानपुर। जिले के शाहपुर थाना से 25 किमी दूर चिड़ियापानी गांव में पहाड़ी पर एक युवक ने मक्का और तुअर के खेत में बड़ी मात्रा में गांजे के पौधे लगाए. मुखबिर की सूचना पर टीआई अखिलेश मिश्रा ने 5 सदस्यीय टीम के साथ पहुंचकर खेत में छापा मारा. इस कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है. साथ ही 230 किलो गांजे के 1118 हरे-भरे पौधे बरामद किए. पुलिस के मुताबिक जब्त गांजे का बाजार मूल्य 15 लाख रुपये है. पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब, हथियार और मादक पदार्थों की रोकथाम व व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश दिए हैं. इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई है. एडिशनल एसपी अंतर सिंह ने बताया कि गांजे की खेती पकड़ने के लिए टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. थाने से चार पहिया और दोपहिया वाहनों से टीम रवाना हुई. करीब 20 किमी तक वाहनों से चलने के बाद 5 किमी पैदल चलकर गांजे की खेत में पहुंचे.

ये खबरें भी पढ़ें...

पथरीला रास्ता पार कर खेत में पहुंचे : जहां गांजे की खेती हो रही थी वहां पहाड़ी तक पहुंचने के लिए कच्चा और पथरीला रास्ता था. पुलिस ने ये रास्ता पादल पार किया. लगभग डेढ़ एकड़ के इस खेत से ढूंढकर गांजे के पौधे इकट्ठा किए गए. पुलिस टीम में शामिल पुलिस कर्मियों ने गांजे को कांधे पर लादकर पहाड़ी के नीचे उतारा. वहां से गांजा वाहनों में भरकर पुलिस थाना पहुंचाया गया. शाहपुर पुलिस ने गांजे की खेती करने के आरोप में सरदार डावर को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस अवैध कारोबार में लिफ़्त लोगों का पता लगाने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.