ETV Bharat / state

कांग्रेस के नेता महिलाओं को टंच माल कहते हैं, आत्याचारियों को पार्टी ने दिया टिकट, कांग्रेस पर बरसीं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 10:13 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 10:39 PM IST

Union Minister Meenakshi Lekhi On Congress
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी

Union Minister Meenakshi Lekhi On Congress: भोपाल पहुंची केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने जहां भाजपा सरकार की योजनाओं का बखान किया. वहीं, कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस में महिलाओं की स्थिति कमजोर है. उनके नेता महिलाओं को टंच माल कहते हैं, वो नेता अभी भी कांग्रेस में हैं. कांग्रेस ने महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को टिकट देकर उन्का सम्मान किया.''

कांग्रेस पर बरसीं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी

भोपाल। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भोपाल पहुंची. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ''इसराइल के मामले में तो मैं फौरन जवाब दे दूंगी, लेकिन जहां तक मध्य प्रदेश का सवाल है तो मुझे पहले आंकड़ा समझना पड़ता है फिर जवाब दे सकती हूं.'' बता दें कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी प्रेस वार्ता करके कांग्रेस की नाकामियों को बता रही हैं और मोदी सरकार की उपलब्धियों को बता कर फिर से बीजेपी सरकार बनाने का आह्वान कर रही है.

कांग्रेस में महिलाओं का पक्ष कमजोर: भोपाल पहुंची केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि ''15 महीने की कांग्रेस सरकार में कमलनाथ ने पहले से संचालित योजनाओं को बंद किया और अब जो छलपत्र जारी किया है वो भी उसी का हिस्सा है.'' केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने प्रियंका गांधी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ''कांग्रेस में महिलाओं का पक्ष कमजोर है. नेता महिलाओं को टंच माल कहते हैं, वो नेता अभी भी कांग्रेस में हैं, कांग्रेस ने महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को टिकट दिया. मुरली मोरवाल, सज्जन सिंह वर्मा, सुखदेव पांसे, तरुण भनोट, उमंग सिंघार, हेमंत कटारे, सुनील सराफ, सिद्धार्थ कुशवाहा, बाबू चंदेल और सोहन वाल्मीकि ने महिलाओं और लड़कियों पर अत्याचार किया है.''

कांग्रेस झूठ बोलती है: मीनाक्षी लेखी यही नहीं रुकी, उन्होंने कहा कि ''नवरात्रि में कांग्रेस ने 9 दिन महिलाओं से लगातार झूठ बोला, 10 बड़े झूठ बोले.'' लेखी ने कहा कि '' कांग्रेस ने विधवा प्रोत्साहन पर 1 लाख का वादा किया, जबकि बीजेपी सरकार 2 लाख दे रही. सिलेंडर 500 रुपए में देने का झूठ, भाजपा सरकार 450 में दे रही है. कांग्रेस की सरकार में सिलेंडर तक नहीं मिलते थे. प्रतिमाह 1500 देने का वादा किया, जबकि बीजेपी सरकार 1250 ऑलरेडी दे रही है.'' उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस महिलाओं को गुमराह कर रही है, कांग्रेस का आवास देने का वादा भी झूठा है. केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहले से यह काम कर रही है, ग्रामीण आवासहीन महिलाओं को मकान भी मिल चुके हैं.''

Also Read:

33 प्रतिशत आरक्षण बिल किया पास: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि ''सरकार बच्चों को पहले ही निशुल्क शिक्षा दे रही, स्कूटी भी दे रही. सरकार पहले से लड़कियों को छात्रावास सुविधा दे रही है. मुफ्त दवाई का वादा कांग्रेस का झूठ है. पहले से देश में आयुष्मान योजना चल रही. गर्भवती महिलाओं को पहले से पीएम मातृवंदन योजना के तहत फ्री एंबुलेंस और पोषण की राशि दी जा रही है. चुनाव में 33 प्रतिशत महिलाओं को अरक्षण पहले से दिया जा चुका है. भारतीयों में भी लड़कियों को आरक्षण का लाभ मिला था. सांसद ने 33 प्रतिशत आरक्षण वाला बिल पास किया. योजनाओं की वजह से बहने आज राजनीतिक शक्ति के तौर पर सामने आईं हैं.

Last Updated :Oct 26, 2023, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.