ETV Bharat / bharat

NCERT की किताबों में भारत नाम पर सिंधिया का बड़ा बयान, जानिए क्यों बोले केंद्रीय मंत्री-खतरे में मीडिया की नौकरी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 8:54 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 11:10 PM IST

Jyotiraditya Scindia Statement: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य संधिया ने ग्वालियर में NCERT कि किताबों में इंडिया का नाम भारत करने पर बयान दिया है. वहीं सत्यपाल मलिक के साथ किए गए राहुल गांधी के इंटरव्यू पर तंज कसा है.

Jyotiraditya Scindia Statement
ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय मंत्री सिंधिया का बयान

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के चंबल अंचल में चुनाव प्रचार अभियान की कमान अब केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संभाल ली है. ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि अंचल के चुनाव के दौरान हमारा यह दूसरा दौरा है. अंचल में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में जा रहे हैं. इस दौरान सिंधिया ने एनसीआरटी किताबों में इंडिया की जगह भारत किए जाने पर और राहुल गांधी व सत्यपाल मलिक के इंटरव्यू पर भी बयान दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि भाजपा के शासनकाल में किये गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाए. जनता का आशीर्वाद भी हम लोग ले सके.

मातृभूमि के नाम पर विरोध देशहित में नहीं: एनसीआरटी किताबों में इंडिया की जगह भारत नाम करने पर हो रहे विवाद को सिंधिया ने गलत बताया. उन्होंने कहा कि मेरी समझ में नहीं आ रहा कि विरोध किस बात का है ? यह भूमि सदियों से भारत के नाम से जाना जाता था. विरोधाभाष किस बात पर है, जब इंडिया नाम रखा गया तो कोई विरोध नहीं हुआ, अब जबकि भारत रखा जा रहा है तो यह विरोध क्यों रहा है ? सिंधिया ने कहा हमारे देश में हमेशा से सभी सोच, सभी पक्ष और सभी विचारधारा को समेट कर चलने की प्रथा रही है. मातृभूमि के नाम पर किसी के द्वारा विरोध किया जाना, यह देश हित में नहीं है.

यहां पढ़ें...

मीडिया की नौकरी खतरे में: वहीं जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इंटरव्यू को लेकर सिंधिया ने तंज कसा. केंद्रीय मंत्री से जब इस इंटरव्यू को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने हंसते हुए मीडिया कर्मियों से कहा कि आप लोगों की नौकरी खतरे में है. वहीं ED की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि मैं मध्य प्रदेश में हूं, मध्य प्रदेश के चुनाव अभियान में लगा हूं. वहां कुछ ना कुछ हुआ होगा, इसलिए कार्रवाई चल रही है. महिलाओं के मामले में कांग्रेस पर निशाना साधा है. सिंधिया ने कहा कि महिलाओं का देश में बड़ा योगदान है. दूसरी ओर महिलाओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी, नीचा दिखाने का कार्य कांग्रेस सदैव करती रहती है. इस बार कांग्रेस का चेहरा महिलाएं उजागर करेंगी. प्रदेश की साढ़े चार करोड़ महिलाएं... इस बार कांग्रेस को सबक सिखायेगी.

Last Updated : Oct 26, 2023, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.