ETV Bharat / state

Home Minister Narottam Mishra PC : टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर खुदकुशी केस के दोनों आरोपियों पर इनाम, लुकआउट नोटिस भी जारी

author img

By

Published : Oct 19, 2022, 2:08 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 3:18 PM IST

TV actress Vaishali Thakkar suicide
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर खुदकुशी के दोनों आरोपियों पर इनाम

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की आत्महत्या (TV actress Vaishali Thakkar suicide) के मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home minister Narottam Mishra) ने बताया कि दोनों आरोपियों राहुल और दिशा के खिलाफ पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया है. दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है. देशभर के सभी एयरपोर्ट को जानकारी दी जा रही है, ताकि वह देश छोड़कर बाहर ना जा पाएं. इसके अलावा वैशाली के मंगेतर से भी बात करने का प्रयास किया जा रहा है, क्योंकि वह विदेश में है. अभी उनसे संपर्क नहीं हो पाया है. इसके साथ ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को लेकर फिर तंज कसा. (Home Minister Narottam Mishra PC)(Reward and lookout notice issued) (Vaishali Thakkar suicide accused)

भोपाल। मध्य प्रदेश के किसानों को डिफॉल्टर बनाने के कमलनाथ के बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ किस हक से किसानों की बात कर रहे हैं. इन्होंने खुद किसानों से झूठ बोला और अपने तात्कालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी झूठ बुलवाया था कि 10 दिनों में किसानों का ₹2लाख तक का कर्ज माफ होगा लेकिन किसी का कर्ज माफ नहीं हुआ. बल्कि मध्य प्रदेश में किसानों को डिफॉल्टर बना दिया. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ भ्रम फैला रहे हैं कि मोदी सरकार एमएसपी बंद कर रही है.

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर खुदकुशी के दोनों आरोपियों पर इनाम

इंडियन टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने का स्वागत : जय शाह ने इंडियन टीम को पाकिस्तान खेलने भेजने से मना कर दिया है, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सही निर्णय लिया है. जय शाह ने साफ कहा है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों और आतंकवादियों को हमारे देश में भेजना बंद नहीं करता, तब तक पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय क्रिकेट टीम. क्योंकि वहां के माहौल हमारे खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित नहीं है. राजस्थान के परसादी लाल मीणा और महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष ने राहुल गांधी को राम बताया है, इस पर कहा कि राम की स्थिति लक्ष्मण से ज्यादा बेहतर कौन जान सकता है. कांग्रेस के लोग अपने को बदलने को तैयार नहीं हैं.

कांग्रेस में चापलूसी है : नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एक समय के कांग्रेस नेता देवकांत बरुआ ने कहा था इंडिया इज इंदिरा इंदिरा इज इंडिया. मतलब इंदिरा है तो भारत है और भारत है तो इंदिरा है. आज इंदिरा नहीं हैं पर भारत है. कमोबेश यही चापलूसों की फौज है जो विधायक लक्ष्मण सिंह ने भी बताई है. यह वहीं राहुल गांधी हैं जो चुनाव के वक्त कोट के ऊपर जनेऊ डाल लेते हैं और खुद को कश्मीरी पंडित बताते हैं. एक शब्द नहीं बोला है, चारों ओर से लोग भगवान से इनकी तुलना कर रहे हैं.

... तो थरूर जरूर जीतते : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के नतीजे पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नतीजे क्या होने हैं, यह आप सब और हम भी जानते हैं. अगर कांग्रेस के लोगों ने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर मतदान किया होता तो थरूर जरूर जीतते. कमलनाथ आज एक चुनावी रैली में शामिल होने के लिए जबलपुर जा रहे हैं, इस पर कहा कि अभी कोई चुनाव नहीं है. अभी लगभग 1 साल तक कोई चुनाव नहीं हैं. किसी ने बुला लिया होगा तो चले जाएंगे और जाना भी चाहिए.

MP मिशन 2023 के सवाल पर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा - PM मोदी पूरे देश में BJP की नैया के खिवैया हैं

दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना : दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश कैडर के 2 बड़े अधिकारियों का नाम लेकर कहा है कि यह बीजेपी कब ज्वाइन कर रहे हैं, इस पर कहा कि दिग्विजय सिंह जी ऐसी ही चीजें तलाशते हुए आपको मिलेंगे. राष्ट्रहित की कभी कोई बात करते हुए नहीं मिलेंगे. आप पिछले 5 साल के उनके ट्वीट देख लीजिए. उन्होंने राष्ट्रीय गौरव या राष्ट्रीय सम्मान की कभी कोई बात नहीं लिखी. (Reward and lookout notice issued) (Vaishali Thakkar suicide accused) (Home Minister Narottam Mishra PC)

Last Updated :Oct 28, 2022, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.