ETV Bharat / state

MP Top Ten 9 AM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 9, 2022, 9:18 AM IST

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Etv Bharat
Etv Bharat

Bharat Jodo Yatra के लिए कमलनाथ ने शिवराज से मांगी मदद, एमपी में 20 नवंबर को प्रवेश कर रही है राहुल की यात्रा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस खासा उत्साहित है (Bharat Jodo yatra in mp). मध्य प्रदेश में राहुल की यात्रा 20 नवंबर को प्रवेश करने वाली है. इस यात्रा की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मदद मांगी है. कमलनाथ ने मंगलवार को इस यात्रा को लेकर हो रही बैठक में कहा कि, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं पर कोई दबाव नहीं है.

Khandwa संत सिंगाजी धाम पर निमाड़ उत्सव शुरू, कालूराम बामनिया और संजो बघेल सम्मानित
प्रसिद्ध निमाड़ उत्सव का शुभारंभ इस बार sant singaji dham में हो गया. तीन दिनों तक चलने वाला यह उत्सव इसके पहले पिछले 28 सालों से महेश्वर में आयोजित होता रहा है. इस बार आयोजन स्थल बदलने का प्रमुख कारण विभिन्न अंचलों के लोगों को अपनी संस्कृति से रूबरू कराया जाए. अगली बार हो सकता है कि यह उत्सव फिर किसी नए स्थान पर आयोजित किया जाए. इस बार उत्सव में भक्ति गायक कालूराम और sanjo baghel को नकद राशि के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

Bhopal Forgery फ्रीलांसर ऐप के नाम पर ठगी करने वाला दिल्ली से गिरफ्तार, जाने कैसे देता था लोगों को धोखा
देश में नटवरलालों की कमी नहीं है. क्राइम ब्रांच, सायबर सेल जैसी पुलिस की टीमें भी इन पर पूर्णतयः अंकुश लगाने में सफल नहीं हो पा रही हैं. रोज नए तरीके की forgery, फ्रॉड के केस सामने आते रहते हैं. ताजा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है. इसमें दिल्ली के रहने वाले बीकॉम के एक छात्र ने फ्रीलांसर डॉट कॉम के नाम से ऐप बनाकर कई लोगों को अपना शिकार बनाकर करीब 5 लाख रुपए ठग लिए. ठगी के शिकार भोपाल के अनुज पटेल की शिकायत पर cyber crime branch की भोपाल जिला टीम ने इस नटवरलाल को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया.

Interior designer suicide case: आत्महत्या मामले में इंदौर पुलिस की जांच जारी, सुसाइड नोट को लेकर DCP ने कही ये बात..
इंटीरियर डिजाइनर सुसाइड केस (Interior designer suicide case) में शहर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है, फिलहाल अब मामले में डीसीपी का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि, सुसाइड नोट कानून की नजर में कोई पुख्ता सबूत नहीं है, फिलहाल जांच की जा रही है, जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई होगी.

Bhopal Mandi Rate 9 November: सोयाबीन हुआ सस्ता, जानिये भोपाल मंडी में आज के अनाज और सब्जियों के भाव
जानिए भोपाल की करोंद मंडी में बुधवार को क्या है अनाज का भाव और सब्जियों के थोक मंडी रेट. (Bhopal karond Mandi Rate)

मंदसौर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली खाद बनाने वाले आरोपी का मकान बुलडोजर से कराया ध्वस्त
मंदसौर के गरोठ थाना अन्तर्गत ग्राम सपानिया में मंगलवार को मदनसिह व रंजीत सिंह का अवैध खाद वाला अवैध निर्माण हुआ भंडारण का गोदाम प्रशासन ने धराशायी किया, क्षेत्र में लंबे समय से नकली डीएपी उर्वरक बनाने का कार्य आरोपी द्वारा किया जा रहा था, जिस पर पुलिस प्रशासन ने जनपद सदस्य सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की है.

MP Fuel Price Today 09 November: पेट्रोल-डीजल के दाम खास बदलाव नहीं, चेक करें अपने शहर का रेट
मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली बदलाव देखा जा रहा है. आज बुधवार को क्या हैं एमपी में पेट्रोल डीजल के दाम, यहां पढ़िए अपने शहर का रेट.

पुलिस का सिरदर्द बने 60 हजार के इनामी गुड्डा गुर्जर के पांच साथी गिरफ्तार, पकड़े गए साथियों में दो 10 हजार के इनामी भी शामिल
बीहड़ों में छिपा दुर्दांत gudda gujjar चंबल पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. पुलिस की तीन टीमें कॉबिंग में लगी हुईं हैं. बावजूद इसके वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा है. search operation के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दस हजार के इनामी दो बदमाशों सहित पांच लोग पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. जिनमें से तीन रसद पहुंचाने वाले लोग थे. मुख्य मंत्री शिवराज सिंह के सख्त निर्देशों के चलते 60 हजार का इनामी गुड्डा पुलिस के गले की फांस बना हुआ है.

Chhararpur Road Accident छतरपुर में बागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु हुए सड़क हादसे का शिकार
छतरपुर के अलीपुरा थाना क्षेत्र के बड़ागांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) से दर्शन कर लौट रहे कार सवार और पुलिस की डायल 100 कार में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें कार सवार 6 लोग घायल हो गए. हादसे में डायल 100 में सवार आरक्षक घायल हो गया. घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों के गंभीर हालात को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक कार सवार भिंड जिला के उमरी थाना क्षेत्र सेवड़ा गांव के निवासी हैं जो ग्वालियर में गोले के मंदिर के पास रहतें हैं. एक ही परिवार के 7 सदस्य बागेश्वर धाम से दर्शन कर पने गांव सेवड़ा लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि डायल 100 पुलिस की कार रांग साइड पर दौड़ रही थी.

शिवपुरी में सहकारी बैंक घोटाले के आरोपियों के खिलाफ बैंककर्मियों का प्रदर्शन, देखें अनोखा नुक्कड़ नाटक
शिवपुरी के कोलारस सहकारी बैंक घोटले के मुख्य आरोपी राकेश पराशर के खिलाफ जिले भर से आए सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने कस्बे में एक रैली निकालकर, प्रदर्शन किया. इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुती दी. जिसमें बैंक घोटले (Shivpuri Cooperative Bank Scam)को किस तरह अंजाम दिया, उसका पूरा चित्र नुक्कड़ नाटक के जरिए दिखाया गया. केन्द्रीय सहकारी बैंक के जीएम अरस्तु प्रभाकर ने बताया कि राकेश पराशर के परिवार के सदस्यों ने बैंक के करोड़ों रुपए का गबन किया और बैंक के उन रुपयों से उसने अपनी जीवनशैली बदल ली. इससे आम जनता का बैंक से भरोसा उठ गया और बैंक की छवि धूमिल हुई है. ऐसी स्थिति में आमजन को जागरूक करने और बैंक की विश्वनीयता बरकरार रखने के लिए जिलेभर से बैंक कर्मचारियों को कोलारस बुलाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.