Chhararpur Road Accident छतरपुर में बागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु हुए सड़क हादसे का शिकार
Published on: Nov 9, 2022, 8:03 AM IST

छतरपुर। अलीपुरा थाना क्षेत्र के बड़ागांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) से दर्शन कर लौट रहे कार सवार और पुलिस की डायल 100 कार में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें कार सवार 6 लोग घायल हो गए. हादसे में डायल 100 में सवार आरक्षक घायल हो गया. घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों के गंभीर हालात को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक कार सवार भिंड जिला के उमरी थाना क्षेत्र सेवड़ा गांव के निवासी हैं जो ग्वालियर में गोले के मंदिर के पास रहतें हैं. एक ही परिवार के 7 सदस्य बागेश्वर धाम से दर्शन कर पने गांव सेवड़ा लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि डायल 100 पुलिस की कार रांग साइड पर दौड़ रही थी.
Loading...