ETV Bharat / state

कोरोना संकट: स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में किया गया बदलाव, अलंकरण कार्यक्रम भी स्थगित

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 10:15 AM IST

कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किए गए हैं. एक तरफ जहां अतिथियों की संख्या सीमित कर दी गई है, तो वहीं अलंकरण कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है.

Reduction in parade and number of guests due to Corona
कोरोना संक्रमण के चलते स्वतंत्रता दिवस पर अतिथियों की संख्या में की गई कमी

भोपाल। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसका असर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम पर भी पड़ा है. इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश भर में कहीं कोई आयोजन नहीं किए जाएंगे, केवल कलेक्टर अपने-अपने जिले में झंडा वंदन करेंगे. वहीं राजधानी भोपाल में सीएम झंडा वंदन करेंगे ,कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने पूरी एहतियात बरती है, यही वजह है कि, राजधानी में होने वाले आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई है, जिसमें परेड से लेकर आने वाले अतिथियों में कमी कर दी गई है.

स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ का मुख्य समारोह 15 अगस्त को राजधानी के लाल परेड ग्राउण्ड स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा. इस साल कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये शासन के कुछ निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन दृढ़ता से सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम हर्षोल्लास से आयोजित होगा.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएम शिवराज सिंह चौहान ध्वजारोहण करेंगे. इसके बाद परेड के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी. मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे, निरीक्षण के बाद परेड हर्ष फायर करेगा. तत्पश्चात मुख्य अतिथि अपना संदेश वाचन करेंगे, जिसके बाद परेड विसर्जित कर कार्यक्रम संपन्न होगा.

कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए परेड का कार्यक्रम संक्षिप्त किया गया है. पिछले साल की तुलना में परेड में शामिल टुकड़ियों की संख्या 18 से आठ की गयी है, साथ ही आमंत्रितों की संख्या को भी सीमित किया गया है. कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020 का पदक अलंकरण कार्यक्रम भी स्थगित किया गया है. शासन के निर्णय अनुसार कोरोना संक्रमण कम होने पर एक अन्य आयोजन आयोजित किया जाएगा, जहां पदक प्राप्तकर्ता अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.