ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में ऑनलाइन दोस्ती युवतियों को पड़ी भारी, एक का हुआ दुष्कर्म तो दूसरी की फोटो एडिट कर ऐंठे पैसे

author img

By

Published : Apr 10, 2023, 2:04 PM IST

मध्य प्रदेश से दो ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां ऑनलाइन दोस्ती करना युवती को महंगा पड़ गया. भोपाल में एक युवती ने सोशल मीडिया से बने एक दोस्त पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. वहीं दूसरा मामला इंदौर से सामने आया है जहां एक युवक ने युवती का फोटो एडिट कर उसे ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड की. दोनों की मामलों में आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है.

mp crime news
एमपी क्राइम न्यूज

इंदौर। महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है. सोशल मीडिया से हो रही दोस्ती कहीं न कहीं लड़िकयों के लिए घातक बनती भी दिखाई दे रही है. ताजा मामला भोपाल और इंदौर से जुड़ा है, जहां राजधानी में एक युवती ने थाने में जाकर अपने सोशल मीडिया दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है, वहीं इंदौर में भी एक लड़की ने अपने सोशल मीडिया दोस्त के खिलाफ ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने का मामला दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस दोनों ही मामले में जांच कर रही है.

भोपाल में ऑनलाइन दोस्ती पड़ी भारी: भोपाल के कोहेफिजा थाने के थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने बताया कि "एक युवती ने परिजनों के साथ थाने आकर अपने दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. युवती ने बताया था कि साल 2021 में भोपाल के ही निशातपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी. दोनों में जल्द ही चैटिंग होने लगी और उन्होंने एक-दूसरे का नंबर एक्सचेंज कर लिया. इसके बाद उन दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई, युवक अक्सर लड़की को घुमाने के लिए ले जाने लगा. एक दिन युवक, पीड़ता को अपने दोस्त के घर ले गया और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने लगा, जब युवती ने इसका विरोध किया तो युवक ने पीड़िता से शादी करने की बात कही. इसके बाद पीड़िता आरोपी की बातों मनें आ गई, जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने पीड़िता के साथ बार-बार शारीरिक संबंध बनाए. अभी कुछ दिन पहले जब युवती ने युवक से शादी के लिए कहा तो आरोपी ने साफ मना कर दिया, इससे परेशान होकर युवती परिजनों के साथ थाने पहुंची और युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है, अब आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा."

ये खबरें भी पढ़ें...

फोटो को एडिट कर किया ब्लैकमेल: इंदौर से एक मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के फोटो को एडिट कर उसे वायरल करने की धमकी देकर पैसे की वसूली कर रहा था. बता दें कि खजराना थाना क्षेत्र में फेसबुक के माध्यम से एक युवती की दोस्ती युवक से हुई थी, जान-पहचान बढ़ते ही दोनों एक दूसरे से मिलने लगे, इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता के साथ सेल्फी ली और उस फोटो को एडिट कर वायरल करने की धमकी देकर देने लगा. जब पीड़िता ने आरोपी से फोटो डिलीट करने को कहा तो आरोपी ने उससे पैसों की मांग की, इन्हीं सब बातों से परेशान होकर पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.