ETV Bharat / state

MP Urination Video: ऐसे आगे बढ़ेगा इंडिया? वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन पर शख्स ने की शर्मनाक हरकत, वीडियो वायरल होने के बाद बवाल

author img

By

Published : Aug 8, 2023, 1:46 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 2:14 PM IST

man urinating on rani kamlapati railway station: देश के वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशनों में शामिल रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने प्लेमफॉर्म पर पेशाब कर दी. फिलहाल इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

MP Urination Video
Etv Bharat

वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन शख्स ने की शर्मनाक हरकत

भोपाल। राजधानी भोपाल के वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ने शराब के नशे में धुत होकर प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर पब्लिक के बीच में प्लेटफॉर्म पर पेशाब कर दी और वहां मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बना लिया, जो अब यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन देश का पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन है और जिसका लोकार्पण स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

शख्स ने सार्वजनिक स्थान पर किया पेशाब: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो जो कि राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है, इसमें वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक व्यक्ति जो कि शराब के नशे में धुत है, वह प्लेटफॉर्म पर पेशाब करते हुए दिख रहा है. ये कमलापति रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 4 की घटना बताई जा रही है, घटना के समय प्लेटफॉर्म पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे, जिसमें काफी संख्या में महिलाए भी मौजूद थी. उसके बाद भी शक्स को किसी की परवाह नहीं की और आसपास खड़े हुए कई परिवार और महिलाएं के बीच उसने यह कृत्य किया, इतना ही नही. इस घटना के बाद नशे में धुत शख्स काफी देर तक प्लेटफॉर्म पर ही घूमता रहा.

Read More:

सीसीटीवी के आधार पर होगी मामले की जांच: इस पूरे घटनाक्रम के समय प्लेटफॉर्म जी आर पी नदारत थी, वहीं इस पूरे मामले में भोपाल रेलवे मंडल के पीआरओ सूबेदार सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि "मुझे भी इस घटना की जानकारी लगी है और मैं इस पूरे मामले में रानी कमलापति पुलिस स्टेशन से बात कर रहा हूं. घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई होगी, उसी के आधार पर मामले की जांच की जाएगी कि वह कौन शक्स था, जिसने इस हरकत को अंजाम दिया है."

Last Updated :Aug 8, 2023, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.