ETV Bharat / state

MP Top Ten 7 PM एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 7:04 PM IST

MP Top Ten 7 PM
टॉप टेन

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

PM मोदी ने साधा पिछली सरकारों पर निशाना, बोले - सात दशक में चीतों को लाने का गंभीर प्रयास नहीं किया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि सात दशक पहले देश से विलुप्त होने के बाद भारत में चीतों को फिर से लाने के लिए कोई रचनात्मक प्रयास नहीं किए गए. उन्होंने कहा कि चीता प्रोजेक्ट पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण की दिशा में उनकी सरकार का प्रयास है. पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कुनो नेशनल पार्क (केएनपी) में नामीबिया से लाए गए आठ में से तीन चीतों को विशेष बाड़ों में रिहा करने के बाद बोल रहे थे.

Pm Modi In Kuno सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें लिखा- भारत इकोनॉमी और इकोलॉजी को बेहतर बैलेंस कर सकता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अन्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत में चीतों की वापसी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भारत ने दिखा दिया है कि हम परफेक्ट तरीके से इकोनॉमिकल और इकोलॉजिकल बैलेंस बनाए रख सकते हैं. उन्होंने चीतों की दीदार करने के लिए देश वासियों को कुछ दिनों का धैर्य रखने की भी अपील की.


Style icon PM मोदी कूनो में बने Wildlife Expert, साथ में देखिए चीतों की शानदार तस्वीरें

आज 70 साल बाद फिर से मध्य प्रदेश चीताओं का प्रदेश हो गया है. मध्य प्रदेश के चंबल इलाके में स्थित कूनो अभ्यारण में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीते छोड़े. यह 8 चीते अफ़्रीका के नामीबिया से लाए गए हैं. पूरे देश भर में आज इतिहास रचा गया. देखिए कूनो अभ्यारण में पीएम मोदी और अफ्रीकन चीता की शानदार तस्वीरें.

Ujjain Mahakal Temple महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं ने दिया दिल खोलकर दान, एक वर्ष में 81 करोड़ से अधिक का दान

उज्जैन के महाकाल मंदिर की मान्यता और कीर्ति देश ही नहीं पूरी दुनियां में फैली हुई है. आदिदेव महादेव के 12 ज्योर्तियलिंग में एक महाकाल के दर्शनों के सौभाग्य से शायद ही कोई अछूता रहा होगा. उनकी इस महिला के कारण ही उनके भक्तों ने पिछले एक साल में 81 करोड़ रुपए का कुल दान करके एक नया रिकार्ड बनाया है. कोरोना काल के बाद महाकाल के खजाने में दोगुनी वृद्धि हो चुकी है.

Suicide Attempt: कांग्रेस नेता ने केरोसिन डालकर की आत्मदाह की कोशिश, मंत्री भार्गव पर लगाए गंभीर आरोप

मंत्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र गढ़ाकोटा में कांग्रेस नेता ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद प्रशासनिक अमले ने कांग्रेस नेता कमलेश साहू को आत्मदाह करने से रोका, इस दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ, वहीं कमलेश साहू ने मंत्री भार्गव पर गंभीर आरोप लगाए.

PM Modi 72nd Birthday: जन्मदिन पर बोले पीएम मोदी, इस बार आदिवासी माताओं से लिया आशीर्वाद

PM Modi 72nd Birthday: श्योपुर में पीएम मोदी ने स्व सहायता समूह की महिलाओं से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, देश की सभी माताएं-बहनें मेरी प्रेरणा हैं. पीएम मोदी ने कहा कि, जन्मदिन पर मैं आज मां के पास तो नहीं जा सका, लेकिन उनको यह देखकर जरूर संतोष होगा कि मध्य प्रदेश की लाखों माताओं का आशीर्वाद मुझे मिल रहा है. भारत में आज नारी शक्ति का परचम लहरा रहा है. इसी के साथ पीएम का उद्देश्य है कि, हर घर से एक महिला को स्व सहायता समूह से जोड़ा जाए.

PM मोदी के कार्यक्रम से लौट रहीं महिलाओं की बस का दो जगह हुआ एक्सीडेंट, 10 घायल

आज पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर मध्यप्रदेश आए, जहां उन्होंने 8 अफ्रीकन चीते कूनो अभयारण्य के बाड़े में छोड़कर प्रदेश को बड़ी सौगात दी. वहीं चीतों को छोड़ने के बाद पीएम मोदी ने स्व सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित किया, पीएम के इसी कार्यक्रम से लौट रहीं महिलाओं की बस का दो जगह एक्सीडेंट हो गया, जिसमें कई महिलाएं घायल हो गई हैं.

Gwalior Home Minister ग्वालियर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया, जाने कांग्रेस के बारे में क्या बोल गए गृहमंत्री

चाहे कांग्रेस हो या भाजपा दोनों एक दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कूनो कार्यक्रम की आलोचना करने पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा बोलने और करने में बहुत फर्क होता है. आगे कहा कि कांग्रेस की देश जोड़ो नहीं कांग्रेस छोड़ो यात्रा चल रही है.

Congress delegation meets: कांग्रेस मीडिया प्रभारी जेपी अग्रवाल बोले, कुछ जयचंदो की कारण गिरी सरकार

राजधानी भोपाल के मानस भवन में कांग्रेस के संगठन चुनाव को लेकर बैठक हुई. जिसमें आने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को लेकर एक लाइन का प्रस्ताव पास किया गया. कमलनाथ ने सरकार गिराने और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
Sagar Psycho serial killer साइको नहीं है सागर का सीरियल किलर, जेल में पढ़ रहा है धार्मिक किताबें

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और सागर में लगातार चार जघन्य हत्याओं का जिम्मेदार शिवप्रसाद धुर्वे मानसिक रूप से विक्षिप्त है या नहीं इसको लेकर जेल प्रशासन भी पूरी तरह आश्वस्त नहीं है. उसकी हरकतें आम कैदियों के समान ही हैं. वह आम कैदियों वाला ही खाना खाता है और किसी तरह की विशेष मांग भी जेल प्रशासन से नहीं करता है. यह अलग बात है कि ऐतिहातन उसे स्पेशल सेल में अकेले रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.