PM मोदी ने साधा पिछली सरकारों पर निशाना, बोले - सात दशक में चीतों को लाने का गंभीर प्रयास नहीं किया गया

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 5:35 PM IST

Modi targets previous govt

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि सात दशक पहले देश से विलुप्त होने के बाद भारत में चीतों को फिर से लाने के लिए कोई रचनात्मक प्रयास नहीं किए गए. उन्होंने कहा कि चीता प्रोजेक्ट पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण की दिशा में उनकी सरकार का प्रयास है. पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कुनो नेशनल पार्क (केएनपी) में नामीबिया से लाए गए आठ में से तीन चीतों को विशेष बाड़ों में रिहा करने के बाद बोल रहे थे. PM Modi said, Modi targets previous govt, No efforts reintroduce cheetahs, PM Modi release cheetahs, PM Modi in Kuno

श्योपुर। पीएम मोदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने 1952 में चीतों को विलुप्त घोषित कर दिया, लेकिन दशकों तक उन्हें भारत में फिर से लाने के लिए कोई रचनात्मक प्रयास नहीं किया गया. अब नई ताकत और जोश के साथ देश ने इस दौरान चीतों की आबादी को पुनर्जीवित करने की परियोजना शुरू की गई है. 2009 में यूपीए सरकार द्वारा परिकल्पित चीता परिचय परियोजना को शुरू करने के बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने भारत में चीतों को फिर से शुरू करने के कार्यक्रम में मदद के लिए नामीबिया को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हमारे मित्र राष्ट्र नामीबिया और वहां की सरकार ने दशकों बाद भारतीय धरती पर चीतों को फिर से लाने में हमारी मदद की है. उन्होंने कहा कि 1947 में भारत में केवल तीन चीतों को जंगल में छोड़ दिया गया था, जिनका दुर्भाग्य से शिकार किया गया था. अंतिम चीता की मृत्यु 1947 में छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में हुई थी.

2009 में बनी थी चीता लाने की योजना : पीएम मोदी ने कहा कि 2009 में 'अफ्रीकी चीता इंट्रोडक्शन प्रोजेक्ट इन इंडिया' की कल्पना की गई थी. पिछले साल नवंबर तक केएनपी में चीतों को पेश करने की योजना को COVID-19 महामारी के कारण झटका लगा था. चीता हमारे मेहमान हैं. कूनो राष्ट्रीय उद्यान को अपना घर बनाने के लिए उन्हें कुछ महीने देना चाहिए. उन्होंने लोगों से कहा कि हमें केएनपी में चीतों को अपना क्षेत्र बनाने के लिए कुछ समय देना चाहिए. मोदी ने कहा कि यह सही है कि जब प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण होता है, तो हमारा भविष्य सुरक्षित हो जाता है.

PM नरेंद्र मोदी ने MP के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को विशेष बाड़े में छोड़ा

पर्यावरण संरक्षण से खुलते हैं विकास के रास्ते : पीएम मोदी ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण विकास और प्रगति के रास्ते भी खोलता है. भारत अंतरराष्ट्रीय दिशा-निर्देशों के अनुसार जनसंख्या चीतों को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहा है और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि ये प्रयास व्यर्थ न जाए. चीता केएनपी में फिर से दौड़ेंगे और चरागाह पारिस्थितिकी तंत्र को बहाल करेगा साथ ही जैव विविधता को मजबूत करेगा. प्रकृति और पर्यावरण, पशु और पक्षी न केवल भारत के लिए स्थिरता और सुरक्षा का विषय हैं, बल्कि वे हमारी संवेदनशीलता और आध्यात्मिकता का भी आधार हैं. भारत ने दुनिया को दिखाया है कि पर्यावरण की रक्षा करके देश भी प्रगति की जा सकती है. PM Modi said, Modi targets previous govt, No efforts reintroduce cheetahs, PM Modi release cheetahs, PM Modi in Kuno

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.