ETV Bharat / city

Congress delegation meets: कांग्रेस मीडिया प्रभारी जेपी अग्रवाल बोले, कुछ जयचंदो की कारण गिरी सरकार

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 5:03 PM IST

राजधानी भोपाल के मानस भवन में कांग्रेस के संगठन चुनाव को लेकर बैठक हुई. जिसमें आने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को लेकर एक लाइन का प्रस्ताव पास किया गया. कमलनाथ ने सरकार गिराने और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

Meeting regarding organization election of Congress in Manas Bhawan
मानस भवन में कांग्रेस के संगठन चुनाव को लेकर बैठक

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जेपी अग्रवाल ने सिंधिया और उनके गुट पर हमला बोला है. मानव भवन में हुई बैठक में अग्रवाल ने कहा कि, कांग्रेस की सरकार गिरी नहीं है, कुछ जयचंदों द्वारा गिराई गई है. बैठक में एमपी कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, कांग्रेस निर्वाचन अधिकारी रामचंद्र खुटिया, पीसीसी चीफ कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविन्द सिंह सहित कांग्रेस के तमाम आला नेता इस बैठक में शामिल हुए. जेपी अग्रवाल ने कहा कि, हमारी सरकार गिरती नहीं. लेकिन जिन लोगों को जयचंद कहा जाता है, उनकी वजह से सरकार गिरी. हर पार्टी के सामने चुनौतियाँ आती हैं, मैं सड़कों पर जिंदा कांग्रेस देखना चाहता हूँ, इसलिए मैं एक-एक से मिलूंगा.

कांग्रेस के प्रतिनिधियों की बैठक: मानस भवन में कांग्रेस के PCC और AICC डेलीगेट्स की बैठक हुई, जिसमें एक लाइन का प्रस्ताव पास हुआ. बैठक में कांग्रेस के संगठन चुनाव प्रभारी रामचंद्र खुटिया की मौजूदगी में CLP लीडर डॉ.गोविन्द सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के चयन का निर्णय सोनिया गांधी पर छोड़ने का प्रस्ताव रखा. प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल और पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ. बैठक में 487 पीसीसी डेलीगेट्स और 99 AICC डेलीगेट्स ने प्रस्ताव पर सहमति जताई. इस महीने 27 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है. ऐसे में एमरी कांग्रेस ने इसका फैसला सोनिया गांधी पर छोड़ दिया है.

MP civic elections शहडोल जिले में BJP व Congress के सामने तीसरे विकल्प के रूप में AAP

कमलनाथ ने साधा निशाना: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पीएम मोदी के दौरे को लेकर बोले कि, मोदी चीते को छोड़ने के बजाय यदि कुपोषित बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाते तो अच्छा होता. पहले गिर के शेर लाने थे, जब वह नहीं मिले तो चीते ले आए. अरुणोदय चौबे के इस्तीफे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी खरीद सकती है, दबा सकती है. अरुणोदय चौबे पर 302 का मामला दर्ज कराया गया, दबाव डाला गया, उन्हे इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया है. लेकिन हम उन्हें पहले ही पार्टी से निष्कासित कर चुके थे.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बोले कमलनाथ: कमलनाथ ने कहा कि, 2023 विधानसभा चुनाव के बाद जब हम मिलें, तो कांग्रेस का झंडा लहराना चाहिए. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं और नेताओं के शामिल होने की कही बात कहते हुए बीजेपी पर लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया. कमलनाथ ने कहा कि, कभी टी शर्ट तो कभी जूतों की बात करेंगे. लेकिन मोदी जी के सूट की बात नहीं करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.