ETV Bharat / state

MP Elections 2023: कर्नाटक मॉडल को MP के लिए अपना सकती है CWC, भ्रष्टाचार और महिला अपराध बनेगा चुनावी मुद्दा

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 10:33 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 10:42 PM IST

मध्य प्रदेश का किला फतह करने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. पार्टी कर्नाटक की तरह पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाने में जुट गई है. कर्नाटक की तर्ज पर ही कांग्रेस मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ेगी.

congress contest mp on lines of karnataka
कर्नाटक की तर्ज पर एमपी में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

भोपाल। हैदराबाद में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की शनिवार को बड़ी बैठक हुई. बैठक में पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, जयराम रमेश सहित कई नेता शामिल हुए. बैठक में कई प्रस्तावों को पारित किया गया. रविवार को बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि 5 राज्यों में होने वाले चुनावों में कर्नाटक मॉडल अपनाया जाएगा. इसको लेकर बैठक में चर्चा के बाद मुहर लग सकती है. (CWC meeting in Hyderabad).

कर्नाटक की तर्ज पर एमपी में तैयारी: कांग्रेस कर्नाटक की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी अपनी चुनावी रणनीति तैयार कर रही है. कांग्रेस कर्नाटक की तर्ज पर मध्य प्रदेश की उन सीटों के लिए योजना बना रही है, जो सर्वे में कमजोर सीटों के तौर पर दिखाई गई हैं. वहीं जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को इलेक्शन कैंपेन की कमान सौंपी गई है. दरअसल कांग्रेस ने प्रियंका के चेहरे को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंचाने का प्लान बनाया है.

Also Read:

कर्नाटक के रथ से मांगा जाएगा जन समर्थन: कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विरुद्ध बड़ी जीत हासिल की थी. यही वजह है कि कर्नाटक में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस की योजना मध्य प्रदेश में भी उन्हीं मुद्दों के साथ चुनावी मैदार में उतरने की है. भ्रष्टाचार, मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी और महिला अपराध आदि मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव में कांग्रेस की ओर से अहम मुद्दे होंगे. खास बात यह है कि जिस रथ से कर्नाटक में कांग्रेस ने चुनाव प्रचार किया था, उसी रथों को मध्य प्रदेश लाया जाएगा. दरअसल कांग्रेस इन रथों को भाग्यशाली मान रही है.उन्हीं रथों पर सवार होकर कांग्रेस के बड़े नेता जनता के बीच जाकर आशीर्वाद मांगेंगे.

Last Updated : Sep 16, 2023, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.