ETV Bharat / state

MP में बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर, सिंधिया ने दिग्विजय सिंह पर कसा तंज 'हर बद्दुआ का स्वागत है'

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 3, 2023, 1:00 PM IST

Scindia taunts Digvijay Singh
सिंधिया ने दिग्विजय सिंह पर कसा तंज हर बद्दुआ का स्वागत है

Scindia taunts Digvijay Singh : मध्यप्रदेश में बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है. इससे बीजेपी खेमे में भारी उत्साह की लहर है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया है. सिंधिया ने अपने चित-परिचित राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी दिग्विजय सिंह के लिए कहा है उनकी बद्दुआ का स्वागत है. रुझानों में मिली प्रचंड जीत से उत्साहित सिंधिया ने भोपाल में सीएम शिवराज के साथ अन्य दिग्गज नेताओं से मुलाकात की है.

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी अप्रत्याशित जीत की ओर बढ़ रही है. पूरे प्रदेश में बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. रुझानों में मिली प्रचंड बढ़त के साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल पहुंचे. यहां सिंधिया की मुलाकात सीएम शिवराज के साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और वरिष्ठ नेता प्रभात झा से हुई. इस दौरान सबने एक साथ बैठकर रुझानों को स्क्रीन पर देखा. सिंधिया ने कहा कि ये बीजेपी कार्यकर्ताओं की जीत है. प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों पर ये मुहर है.

दिग्विजय सिंह पर निशाना : भोपाल में सिंधिया ने ट्वीट करते हुए अपने राजनीतिक विरोधी दिग्विजय सिंह पर तंज कसा. सिंधिया ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने बहुत बद्दुआएं दी है. ये बद्दुआ का वह स्वागत करते हैं. बता दें कि पूरे चुनाव प्रचार के दौरान सिंधिया व दिग्विजय सिंह के बीच खूब बयानों के तीर चले. दिग्विजय सिंह के साथ ही अन्य कांग्रेस नेताओं ने सिंधिया पर कई प्रकार के आरोप लगाए. सिंधिया को गद्दार की श्रेणी में रखा गया. लेकिन सिंधिया ने ऐसी टिप्पिणयों का विरोध बेहद नपे तुले अंदाज में बयानों से किया.

  • #WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan along with party leaders Narendra Singh Tomar and Jyotiraditya Scindia observes election results as the counting of votes continues, in Bhopal

    As per ECI, the BJP is leading on 153 seats in MP. pic.twitter.com/frlpg9rpdv

    — ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी की एकतरफा लहर : बीजेपी ने सारे अनुमानों को धता बताते हुए मध्यप्रदेश में करीब-करीब प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है. 8वें राउंड की गिनती होने तक बीजेपीने 161 सीटों पर बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी. वहीं कांग्रेस केवल 66 सीटों पर आगे चल रही थी. 3 सीटों पर अन्य आगे हैं. बता दें कि इन रुझानों ने दो एग्जिट पोल को छोड़कर अन्य सर्वे को नकार दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि अब मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री कौन बनेगा. फिर से शिवराज की ताजपोशी होगी या सिंधिया के साथ और किसी के हाथ लॉटरी लगेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.