ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 15, 2020, 8:57 PM IST

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Evening News Bulletin ETV bharat
एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

MP में 1,56,584 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 2,710

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, गुरुवार को 1,308 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,56,584 हो गई है और 24 मरीजों की मौत भी हुई है. संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 2,710 हो गया है. 1,559 मरीज गुरुवार को स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,39,717 मरीज ठीक चुके हैं, जबकि 14,157 मरीज एक्टिव हैं.

MP में खो रही राजनीति की मर्यादा, गद्दारी-वफादारी की लड़ाई, भूखे-नंगे और चुन्नू-मुन्नु पर आई

भूखे-नंगे, चुन्नू-मुन्नु, जवानी-बुढ़ापा, काला कौआ, ये बयान मध्य प्रदेश के राजनेता सियासी समर में दे रहे हैं. जिससे प्रदेश में राजनीति की मर्यादा गिरती जा रही है. उपचुनाव के दौरान नेता राजनीतिक मर्यादाओं को लांघकर कुछ भी बोलने से गुरेज नहीं कर रहे.

नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के इलेक्शन कैंपेन पर उठाए सवाल, कहा: कमलनाथ ही कांग्रेस, बाकी कोई बचा नहीं

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा गुरुवार को ग्वालियर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा, नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने हमारे दो विधायकों से क्रॉस वोटिंग कराई, शुरू कांग्रेस ने किया अब बीजेपी इसे खत्म करेगी.

जहरीली शराब पीने से अब तक 14 की मौत, CM के आदेश पर SIT गठित, ADG स्तर के अधिकारी करेंगे जांच

उज्जैन में जहरीली शराब पीने से 14 मजदूरों की मौत हो गई. इस मामले में सीएम शिवराज सिंह ने SIT गठित करने के आदेश दिए हैं. इस पूरे मामले की जांच एडीजी स्तर के अधिकारी करेंगे.

कांग्रेस पर सीएम शिवराज का बड़ा हमला, कहा- 15 महीने में मध्यप्रदेश को बनाया दलालों का अड्डा

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना जिले के दौरे पर रहे, उन्होंने मुरैना की जौरा विधानसभा और दिमनी विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया.

सुवासरा विधानसभाः यहां पहली बार हो रहा उपचुनाव, बीजेपी के हरदीप डंग के सामने कांग्रेस के राकेश पाटीदार

मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा सीट पर पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे की वजह से उपचुनाव हो रहा . बीजेपी की तरफ से यहां हरदीप सिंह डंग मैदान में हैं तो कांग्रेस ने राकेश पाटीदार को मौका दिया है. सुवासरा विधानसभा सीट पर ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट.

सांची उपचुनावः 10वीं फेल हैं कांग्रेस उम्मीदवार मदनलाल, करोड़ों के मालिक हैं बीजेपी प्रत्याशी प्रमुराम चौधरी

सांची विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं. जिससे पता चला है कि, बीजेपी प्रत्याशी प्रमुराम चौधरी जहां करोड़पति हैं, तो वहीं कांग्रेस उम्मीदवार मदनलाल भी लाखों की संपत्ति के मालिक हैं.

सागर में प्रभात झा के भाषण के दौरान पैरों पर गिरी बुजुर्ग, बीजेपी नेता ने किया इग्नोर

सागर की सुरखी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के पक्ष में प्रभात झा प्रचार कर रहे हैं. जब प्रभात झा मंच से भाषण दे रहे थे, तभी एक बुजुर्ग महिला मंच पर चढ़ने की कोशिश करती है. लेकिन प्रभात झा उस बुजुर्ग महिला को देखकर भी अनदेखा कर देते हैं और अपना भाषण मंच से जारी रखते हैं. जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.

करैरा विधानसभा से चार दलों के पांच उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, लिस्ट में कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी भी शामिल

शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जसमंत जाटव, कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव, बसपा प्रत्याशी राजेन्द्र जाटव और सपा प्रत्याशी दिनेश परिहार ने अपने समर्थकों के साथ गुरूवार को नामांकन दाखिल किया.

नेपानगर में नामांकन के दौरान बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी ने जुटाई भीड़, FIR दर्ज

नेपानगर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों ने 13 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान दोनों पार्टियों की रैली और सभा में जमकर भीड़ उमड़ी. प्रशासन ने इसे कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन मानते हुए दोनों पार्टियों के नेताओं पर एफआईआर दर्ज की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.