ETV Bharat / state

नेपानगर में नामांकन के दौरान बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी ने जुटाई भीड़, FIR दर्ज

author img

By

Published : Oct 15, 2020, 7:58 PM IST

नेपानगर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों ने 13 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान दोनों पार्टियों की रैली और सभा में जमकर भीड़ उमड़ी. प्रशासन ने इसे कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन मानते हुए दोनों पार्टियों के नेताओं पर एफआईआर दर्ज की है.

बुरहानपुर न्यूज
बुरहानपुर न्यूज

बुरहानपुर। जिले की नेपानगर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिए. हालांकि नेपानगर में चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों को धता बताकर बड़ी-बड़ी सभा और रैलियों का आयोजन हुआ. जिसमें भारी भीड़ उमड़ी. जिसके बाद इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों पर नेपानगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है.

नेपानगर में 13 अक्टूबर को बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म भरने के दौरान रैली निकलकर आमसभा आयोजित की गई थी. इस सभा में भारी भीड़ उमड़ी थी. जबकि प्रशासन के निर्देशानुसार नामांकन के वक्त भीड़ जुटाने पर रोक लगाई गई है. बावजूद इसके भीड़ जुटी.

इस मामले में नेपानगर एसडीएम और रिटर्निंग ऑफिसर एक पत्र भेजकर पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा था. निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन नहीं करने के चलते नेपानगर पुलिस ने भी दोनों दलों के नेताओं पर मामला दर्ज कर लिया है. पत्र में बताया गया कि सभा और रैली के दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और न ही मास्क लगाए गए. जिससे कोरोना फैलने का खतरा बढ़ा है. नेपानगर रिटर्निंग ऑफिसर विशाल माधवानी ने आयोजकों को नोटिस जारी कर 12 घंटे के अंदर जवाब देने के लिए निर्देशित किया गया था. लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के चलते नेपानगर रिटर्निंग ऑफिसर ने एफआईआर दर्ज कराई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.