ETV Bharat / state

MP News Live: मुरैना जिले में फर्जी पट्टे बांटने का मामला, 7 अधिकारियों पर मामला दर्ज

author img

By

Published : Mar 16, 2023, 10:23 AM IST

Updated : Mar 16, 2023, 5:41 PM IST

mp news live
एमपी न्यूज लाइव

15:45 March 16

ग्वालियर।

  1. युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
  2. परिजन ने हत्या का आरोप लगाकर किया चक्काजाम
  3. लाश रखकर झांसी रोड इलाके में किया चक्काजाम
  4. पुलिस ने दिया जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा

15:41 March 16

ग्वालियर।

  1. मुरैना जिले में फर्जी पट्टे बांटने का मामला
  2. कैलारस तहसील में सेमई और गुलपुरा गांव में फर्जी दस्तावेजों से हासिल किए थे पट्टे
  3. तत्कालीन 3 तहसीलदार, 2 पटवारी, स्टेनो और उप पंजीयक पर मामला दर्ज
  4. गलत तरीके से पट्टा हासिल करने वाले 13 अपात्र लोगों पर भी मामला दर्ज
  5. 2005 से लेकर 2016 के बीच अपात्र लोगों को दिए गए थे पट्टे
  6. ईओडब्ल्यू ने दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया

12:31 March 16

ग्वालियर

  • पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का मामला.
  • पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता राजा पटेरिया की ट्रायल शुरू, आरोपी राजा पटेरिया पहुंचे कोर्ट.
  • जमानत के बाद राजा पटेरिया की पहली पेशी.
  • जिला एवं सत्र न्यायालय की एमपी/एमएलए कोर्ट में हो रही है सुनवाई.
  • पेशी पर जाने से पहले बोले राजा पटेरिया बोले-मैं गांधी, नेहरू, अम्बेडकर और लोहिया का घोर अनुयायी हूं.
  • उस तरफ खड़े हैं गोलवलकर, सावरकर, गोडसे, हिटलर और मुसोलिनी, ये वैचारिक युद्ध है.

12:30 March 16

इंदौर-पांच थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू

आदिवासी युवती के सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के बाद संभावित हिंसा और तनाव के मद्देनजर पांच थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू. महू किशनगंज मानपुर आदि क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात. इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी के मुताबिक मजिस्ट्रियल जांच के साथ आर्थिक मदद की राशि बढ़ेगी.

11:39 March 16

  1. विधानसभा में प्रश्नकाल की शुरुआत के साथ ही महू में आदिवासी की हत्या का मामला गूंजा.
  2. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने उठाया मामला.
  3. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सदन में कहा, पूरे मामले में 13 पुलिस के जवान घायल हुए हैं.
  4. मुख्यमंत्री ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं.
  5. हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थिगत.

10:17 March 16

जबलपुर

  1. महिला के साथ हुईं मारपीट CCTV में कैद.
  2. पड़ोस में ही रहने वाले लोगों ने की मारपीट.
  3. महिला भी हमलावर को कर रही मारने की कोशिश.
  4. डंडे और लात घूंसों से हुई जमकर मारपीट.
  5. अधारताल थाना अंतर्गत सुहागी का मामला,
  6. शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई.
  7. कचरा फेंकने को लेकर हुआ था पड़ोसी से विवाद.

10:16 March 16

उज्जैन-गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया महू की घटना पर बयान

पति करंट लगने से मौत की बात कह रहा है, अन्य संगठन हत्या की बात कह रहे हैं. मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. कांग्रेस को संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति नहीं करना चाहिए. कांग्रेस जनहित के मुद्दों पर राजनीति नहीं करती, जिसका परिणाम आप देख रहे है.

10:15 March 16

  1. महू के बड़गोंदा थाना क्षेत्र में आदिवासी युवती की कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या.
  2. डोंगरगांव पुलिस चौकी पर पुलिस और आदिवासियों में संघर्ष.
  3. कथित तौर पर पुलिस की गोली से एक आदिवासी की मृत्यु.
  4. मुख्यमंत्री ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश.
  5. पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस के आदिवासी विधायकों का दल घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचा.

08:10 March 16

mp news live

24 घंटे लगातार देश-दुनिया से जुड़ी हर ब्रेकिंग न्यूज, नवीन समाचार, राजनीति, खेल, मनोरंजन, अंतरराष्ट्रीय, क्षेत्रीय खबरों और विश्लेषण के साथ अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उर्दू, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और अपनी पसंद की किसी भी भाषा में अपने राज्य, शहर यहां तक कि, अपने जिले की लाइव न्यूज के लिए जुड़े देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क ETV Bharat से.

Last Updated :Mar 16, 2023, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.