ETV Bharat / state

MP के सभी 6 टाइगर रिजर्व फुल, नए साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 7:35 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 10:20 PM IST

कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे और कड़कड़ाती सर्दी के बीच नए साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में लोग टाइगर रिजर्व (madhya pradesh all tiger reserves full) पहुंच रहे हैं. हालत ये है कि 4 जनवरी 2022 (tiger reserves full for new year celebration) तक प्रदेश के सभी 6 नेशनल पार्क और आसपास बने होटल फुल हो गए हैं.

new year celebration 2022 in mp
नए साल में एमपी के सभी टाइगर रिजर्व फुल

भोपाल। कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे और कड़कड़ाती सर्दी के बीच नए साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में लोग टाइगर रिजर्व (madhya pradesh all tiger reserves full) पहुंच रहे हैं. हालत ये है कि 4 जनवरी 2022 (tiger reserves full for new year celebration) तक प्रदेश के सभी 6 नेशनल पार्क के पास के होटल्स हाउस फुल हो गए हैं. हालांकि इस दौरान होटल संचालकों ने पर्यटकों से कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की है. होटल मालिक भी पूरी एहतियात बरत रहे हैं.

  • पचमढ़ी का अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य, मंदिरों व देवों के आशीर्वाद से धन्य सतपुड़ा के घने जंगलों में बाघ उन्मुक्त होकर विचरण करते हैं,तो आनंद का अनुपम अहसास होता है।

    आप भी आनंद लेने सतपुड़ा आए, पचमढ़ी आए..: सीएम श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/lsnl9dGJIv

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
प्रदेश के टाइगर रिजर्व 4 जनवरी तक हाउसफुलमध्य प्रदेश में 6 टाइगर रिजर्व हैं. यहां नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं. ट्रेवल्स एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्य सुनील नोटानी कहते हैं कि पर्यटन के लिहाज से देखा जाए तो इस बार पिछले साल की अपेक्षा बेहतर स्थिति है. इस बार न्यू ईयर पर प्रदेश के टूरिस्ट प्लेस पर तकरीबन डेढ़ लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचने की उम्मीद है. प्रदेश के सभी 6 टाइगर रिजर्व 4 जनवरी तक हाउस फुल हो चुके हैं. रिजर्व के आसपास के होट्ल्स में भी नो रूम के बोर्ड लगे हुए हैं.

कहां पहुंचेंगे कितने पर्यटक
- कान्हा नेशनल पार्क में करीब 2000 पर्यटक पहुंचे.
- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में करीब 1620 टूरिस्ट मौजूद।
- पन्ना टाइगर रिजर्व करीब 1400 पर्यटक.
- पेंच टाइगर रिजर्व में 1400 पर्यटक पहुंचे।
- सतपुड़ा टाइगर रिजर्व 1320 पर्यटक पहुंचे हैं.

प्रशासन ने दिए एहतियात बरतने के निर्देश
कोरोना और नए वेरियंट ओमीक्रॉन के प्रदेश में बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने होटल मालिकों को एहतियात बरतने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. टूरिस्ट प्लेसेस पर गाइड्स को कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने के लिए कहा गया है. प्रमुख सचिव पर्यटन शिवशेखर शुक्ला के मुताबिक सभी टूरिस्ट स्पाॅट्स पर लोगों से अपील की गई है कि वे मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और कोरोना से बचाव पर ध्यान दें. पर्यटन विकास निगम के पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ आलोक कुमार के मुताबिक प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में बड़ी संख्या में पहुंचे हुए पर्यटकों को गाइड लाइन का पालन करने पर ही एंट्री दी जा रही है.

Last Updated :Dec 30, 2021, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.