ETV Bharat / state

सीएम के सामने सिंधिया ने वीडी को भाषण देने से रोका, कांग्रेस ने कसा तंज, BJP बोली- कांग्रेस क्या जानें परंपरा

author img

By

Published : Mar 12, 2023, 9:27 PM IST

एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि, वीडी शर्मा मंच पर भाषण देने पहुंचते हैं. जैसे ही वह अपना भाषण शुरू करते हैं पीछे से सिंधिया पहुंच जाते हैं. उनसे कुछ कहते हैं इसके बाद वीडी शर्मा वापस कुर्सी पर बैठ जाते हैं. अब इस मामले को लेकर कांग्रेस का कहना है कि, उनके यही संस्कार हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

भोपाल। एमपी में विधानसभा चुनाव से पहले पॉवर पॉलिटिक्स में घमासान जारी है. यह नजारा हाल ही में शुक्रवार के दिन देखने को मिला था. प्रदेश के शिवपुरी जिले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का भाषण रोक दिया. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के साहारे कांग्रेस ने BJP नेताओं पर हमलावर है. कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने सीधे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को निशाने पर लिया है.

  • शिवपुरी में हुए सरकारी कार्यक्रम में @JM_Scindia ने @vdsharmabjp को भाषण देने से रोका वह संस्कार नहीं,राजनीति थी,@OfficeOfKPYadavभी वहां थे,जिन्हें बोलने नहीं देना था,
    सिंधियाजी को जब कुछ पाना होता है तो वे किसी को हटाकर ही पाते हैं,चाहे VDजी हों या कमलनाथजी? ये ही संस्कार है?

    — KK Mishra (@KKMishraINC) March 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिंधिया और वीडी शर्मा का वीडियो वायरल: वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर हमला बोला है. वीडियो शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में टाइगर को छोड़े जाने के कार्यक्रम के दौरान का है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए मंच संचालिका ने बीजेपी अध्यक्ष को आमंत्रित किया. बीजेपी अध्यक्ष बोलना शुरू करते उसके पहले ही केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उठे और प्रदेश अध्यक्ष को वापस भेजकर खुद अपना संबोधन शुरू कर दिया. वीडियो को लेकर कांग्रेस ने सिंधिया पर जमकर हमला बोला है.

कांग्रेस उठाया संस्कार पर सवाल: वीडियो वायरल हुआ तो राजनीतिक हलकों में चर्चा शुरू हो गई. सीएम की मौजूदगी में मंच पर जो हुआ उसको लेकर कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने सीधे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को निशाने पर लिया. केके मिश्रा ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि, शिवपुरी में हुए सरकारी कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को भाषण देने से रोका वह संस्कार नहीं, राजनीति थी. सांसद केपी यादव भी वहां थे. जिन्हें बोलने नहीं देना था. सिंधिया को जब कुछ पाना होता है तो वे किसी को हटाकर ही पाते हैं. चाहे वीडी शर्मा हों या कमलनाथ.यही उनके संस्कार हैं.

एमपी की राजनीति से जुड़ी इन खबरों को जरूर पढ़ें...

बीजेपी बोली कांग्रेस क्या जानें परंपरा: वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी ने कहा कि, आखिर संस्कार और परंपरा क्या होती है वह कांग्रेस क्या जानें. कांग्रेस प्रवक्ता लोकेन्द्र पाराशर कहते हैं कि बीजेपी में परंपरा रही है कि प्रदेश अध्यक्ष कार्यक्रम के आखिर में ही संबोधित करते हैं. क्योंकि पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष सर्वोपरी होता है. मंच संचालिका ने संबोधन के क्रम में गड़बड़ी की थी, लेकिन सिंधिया जी ने इसे तत्काल संभाल लिया. यही वजह है कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को भाषण देने से रोक दिया था. हालांकि आरोप और प्रत्यारोप से हटकर वायरल वीडियो राजनीतिक हलको और आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.